खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी।
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
Happy holi..!!😊
-
दिल मिले तो मिला लेना,
वो रंग लगाये तो लगवा लेना।
इस होली सारे भेदभाव को मिटा कर,
एक दूजे को गले से लगा लेना।
-
उड़ने दो इन रंगों को बेरंग जिंदगी में दोस्तों . . .
एक यही त्यौहार तो है जो हमें रंगीन बनाता है . . .
सभी दोस्तों को होली पर्व की शुभकामनाएं-
रंगों का त्योहार है,
खुशी - खुशी मना लेना !
हम दुर है आपसे ,
थोड़ा गुलाल मेरी तरफ़ से भी लगा लेना!!-
“वो गुलाबी-सा रंग,
मेरी तरफ़ से अपने,
गालों पर लगा लेना!!"
“जब याद आए मेरी तो,
रखकर अपने दिल पर हाथ,
थोड़ा-सा मुस्कुरा लेना!!"
“नज़र आऊँगी सामने ही,
कि आकर पास मेरे मुझको
प्यार से गले लगा लेना!!"
अपने प्यार के गहरे रंग से,
मुझ पर जीवनभर का,
रंग चढ़ा देना!!"-
क़रीब से मैं तुझे अपने,
हाथों से गुलाल लगाऊं..!
ऐसी मेरी दिल...कि,
अजीब सी ख्वाइश हैं..!-
उस माँ के आंचल में भी खुशियों के रंग तू भर आना,
जिस माँ का प्रह्लाद नहीं आया है घर में होली पर!-