तस्वीर हाथ लगते ही
कुछ यादें ताज़ा हो गयी
उन कश्मीर की वादियों में
फ़िर खो गए हम-
11 NOV 2019 AT 10:05
27 MAY 2018 AT 7:58
मेरे हर मर्ज़ की दवा जैसा,
है मुक़म्मल किसी दुआ जैसा।
ना जता कर भी साथ रहता है,
वो मेरा यार है हवा जैसा।
शाम की आरती है मंदिर की,
तो सुबह की है वो अज़ाँ जैसा।
मैं हूँ मेरठ की तंग गलियों सा,
वो है ग़ुलमर्ग की फ़िज़ाँ जैसा।
और किस की करूँ मैं ख़्वाहिश अब,
वो अकेला है कारवाँ जैसा।
मुझको आग़ोश में समेटे है,
मैं ज़मीं हूँ, वो आसमाँ जैसा।-
13 FEB 2021 AT 20:34
Our pilot Mr Reto admiring the view
at Sunshine peak
Ride the Himalayas with us-
13 DEC 2020 AT 10:23
عشق الیکشن اور شادی سے پہلے جو
وعدے کئے جاتے ہیں اسے ہوائی فائرنگ کہتے ہیں
😂🤣-
12 DEC 2020 AT 12:33
Great sayings of fazil kashmiri
"Be chaanis qaiynatas dapaan chus sair karha
Kitaab e zindagi hund sabak be waai parha"-