कहने से ना तो किसी को उम्र लगती हैं,
और ना ही कोई हजार साल जीता हैं,
बस जिंदगी ऐसे जियो कि
वो तुम्हारा साथ ना छोड़ पाए।
Happy Birthday Sister
#Gudiya-
जब दुआं में हाथ उठाती थी,
ख़ुद दुआं सी नज़र आती थी..
दर्द से न जाने क्या रिश्ता था उसका,
दर्द का हमदर्द बन जाती थी..
मुझे तकलीफ़ में देख नही सकती,
मेरे लिए दुनिया से लड़ जाती थी..
देखूं जो कभी आँसू उसकी आँख में,
मेरी तो जैसे जान निकल जाती थी..
वैसे तो मैं भाई हूँ उसका,
मगर मुझे "मम्मा" बुलाती थी..
ज़िन्दगी जन्नत सी लगती थी,
जब अपने हाथ से खाना खिलाती थी..
चाहे खुद की भूख प्यास भूल जाए,
मुझे हर बात वक़्त पे याद दिलाती थी..
माँ ही लगती थी जब बीमार होता मैं,
मेरी शिफ़ा के लिए ख़ुदा से भी लड जाती थी..
तक़दीर बुलंद थी मेरी शायद,
मेरी गुड़िया में मुझे मेरी माँ नज़र आती थी..
"Miss u Gudiya..😥"-
अरमान महज़ गुड़िया से खेलने के !
चौराहे पे महंगे खिलौने बेचते है हम
-
बच्चे से दूर कर के गुड़िया दे दी हाथ में
पागल बना दिया तुमने बच्चे की याद में
क़ैद कर के रखें हो इनकी क्या ख़ता है
माँ होना जुर्म है तो इसकी क्या सज़ा है-
काँच की गुड़िया नहीं,
मैं पत्थर की लकीर हूँ!
तेरे सहारे की नहीं,
मुझे तेरे साथ की ज़रूरत है!-
तू हर आरज़ू को इस कदर खुद से छुपाता क्यों है,
आईने के सामने यूँ इतना घबराता क्यों है..
बस गई है बेवफाई फितरत में तेरी,
तू गीत मोहब्बत के गुनगुनाता क्यों है..
तेरी इन आँखों के आंसू का सबब है गम,
तू इन्हें खुशी की नमी बताता क्यों है..
तूने खुद नहीं देखा आईना कभी,
औरों को यूं फिर आईना दिखाता क्यों है..-
सब्र नहीं होता हमसे
खैर छोड़ो
जी तुम्हे भुलाकर भी तो नहीं पायेंगे.....।।-