स्वतंत्र हो तुम प्रेम डगर में'
अब किस रिश्ते में तुमको बांधू
बन जाऊं मैं पेशेवर हत्यारा'
तुम वर्दी पहनने की ठानों।....
..-
मारना , मरना
ये क्या इश्क़ की इल्म होगी।।
अच्छे से याद करो
वो कोई साउथ की फ़िल्म होगी।।-
"Individuals can not make or break the system,but system do."
-
हमारे पास जीने के लिए प्यार
और लड़ने की बुद्धि थी:
हमने एक घेरा बनाया और खुद को अंदर ले गए!
जिसने हमें बंद कर दिया-
वे विधर्मी, विद्रोही की बात करते हैं
हमें कुछ विवादास्पद कहना, करना है,
और वे बात नहीं सुनते
कि वे हमसे नफरत करते हैं।...
यातना के बाद हत्या करते हैं।....
..
-
लगता है अब इश्क़ के नाम पे
सिर्फ समझौता होता है।
हमने सरकारी नौकरों को
इश्क़ खरीदते देखा है
-
Finish 1000 Typing Test In 10FastFingers.
I am so happy 🥰🙌💻⌨🖱-
बिना एग्जाम के स्कूल के बच्चे पास हो जाते हैं।
एक हम लोग की कंपटीशन है ।
क्यों न 4 साल लग जाए फिर भी हम लोग को पास नहीं करते है ।
ये कहाँ का न्याय है ।
-
क्या इसी दिन के लिए हमने आपको चुना था
अरे हमने तो सोचा था आप ,हमारा भविष्य बनायेगे
पर हमें क्या पता था आप हमारा बना-बनाया घर मिटायेंगे
कुछ तो शर्म करो थोड़ा ऊपर बाले से डरो
हम जिन्दा रहे तो आगे आपको भी देख लेंगे
हम आम आदमी है जनाब,हमारे सपने बड़े होते है
छोटी सी बचत में हम अपने बच्चे पाल लेते है।
-