हलवा पूरी होती हैं, भेल पूरी होती हैं
पानी पूरी भी होती हैं
दही पूरी भी होती हैं, बस कम्बख्त ये
नींद पूरी नहीं होती हैं
😑😒
Good night everyone
-
25 JAN 2021 AT 22:47
3 JUL 2020 AT 22:12
चाहते थे
उनसे ख्वाबों में
मुलाकात करना
कम्बख्त नींद ही
नहीं आयी सारी
रात उनकी याद मेंं
-
28 JUL 2019 AT 1:01
मिला है जो सुकून रूह को उसे भूलाऊं कैसे ...
अभी तो आया हूँ तुम्हारे पास, दूर तुमसे जाऊ कैसे ...-
7 OCT 2018 AT 0:50
जब हौंसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फ़िर देखना फ़िज़ूल है क़द आसमान का..!!
-
20 AUG 2020 AT 23:19
तुम जो आये जब भरी महफिल में
दिल गये हाथ से ईमान गये-
4 APR 2021 AT 1:27
\\ रात एक संगीत है \\
~~~~~~~~~~~~~~~~~
स्वप्न डूबे लोचनो में,
विस्मृत यादों के क्षणों में,
अंचल में सोती यामिनी के
पुकारती कोई मीत है।
रात एक संगीत है।।
( अनुशीर्षक में ! )-
2 JUN 2020 AT 23:14
Night is so sweet
All mysteries at height
No romantic minds can quit-