QUOTES ON #GODBLESS

#godbless quotes

Trending | Latest
30 MAY 2018 AT 8:10

Wherever you go, I may not be there.
But, My best wishes are always there with you.

-


1 FEB 2020 AT 12:44

In your path of success, it does not matter how big is the stone...
If you have the courage to walk alone,
To the world one day you will surely be known...👍😎

-


31 DEC 2020 AT 22:38

आओ सब मिलकर दुआ करते हैं कि नया साल 2021 सबके लिए अच्छा हो...🙏

God bless all 🙏🙏🤗
Happy New year
Stay happy, healthy and safe😌👍🏻

-


21 MAR 2021 AT 16:53

पूरे होकर भी मैं अधूरी हूं
क्यूंकि तेरे एहसास से मैं जुड़ी हूं
तुमसे दूर चाहे मैं रहती हूं
तेरे याद के बिना कहां मैं जी पाती हूं,,,,,

सब कुछ तो लगता पास है
लेकिन तेरे अलावा कहां कोई खास है
तू आजा फ़िर से मेरी जिंदगी में
एक कहानी लेकर मुस्कुराती हुई
यूं तुझे ख़ामोश देख
तेरे याद के बिना कहां मैं जी पाती हूं,,,,

खोई सी रहने लगी हूं
हां मैं थोड़ा सा उदास भी हूं
रोने से ख़ुद को रोक लेती हूं
क्यूंकि तुमसे किया वादा
खुश रहने का निभाती हूं
मैं तुम्हारी तरह
तेरी परछाई बनना चाहती हूं
तेरे याद के बिना कहां मैं जी पाती हूं,,,,

-


18 NOV 2020 AT 10:20

अकेले हम अकेले तुम
अगर रब ने चाहा तो
एक होकर रहेंगे हम..!!

-


27 JUL 2021 AT 11:23

यूँ तो ग़म के सफ़र में कोई याराना नहीं रखता,
फ़िर कैसे ले आते है सब मौत पर आँखों में नमी?

यूँ तो जिंदा लाश का कोई सहारा नहीं होता,
फ़िर क्यूँ नहीं होती जनाजे में हुज़ूम की कमी?

-


6 AUG 2019 AT 2:02

God's plan is
always unique.

-


6 DEC 2020 AT 14:56

आपकी ख्वाहिशों को एक नई उड़ान मिल जाए😋
पांकी उम्मीदों में खुशियों के सारे रंग भर जाए😍
ना आए आपकी खुशियों में गमों की परछाई कभी,😌
जिंदगी के हर एक पलों में उमंगों की बहार आ जाए।।🤗

जब तक रहें आसमान में चांद और तारें✨🌙
आप बनें रहे अपने मां के दुलारे🤱
ना ले पाए कभी कोई जगह आपकी,😌
यूं ही हरदम खिलती रहे आपकी बगिया में चंपे और गेंदें ।।🤭🤩

आपकी मुस्कुराहट को चांद की नजर लग जाए🌙⚫
और दातों की चमक को कछुओं की उम्र लग जाए🐢😁
आप रहो हरदम स्वस्थ और मस्त इतना,😎
की कोरोना की काली परछाई भी आपके आसपास भटकने से डर जाए ।।👻👻

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार🤭✨
रिशु भैया इस द सुपरस्टार😎😎
लिखते हैं इतना बवाल😍😍
की पढ़ ‌लो‌ इनके सारी शायरियां 😯
तो हो जाओगे तुम भी "ultra charmed" 😎😎


-


26 APR 2021 AT 0:32

Ye aasma ho pyara
Aur chadni ho suhani
Ye chadni si chamakti teri life ho
Teri mulakat, tere sapno se ho
Aisi duaa hai hamari
wishing you very happy birthday
Moto😜✨✨✨🎊🎊🎊🎊🎉
🎉🎉🎉🎉🎉
God bless uh😇

-


25 FEB 2021 AT 15:49

सुन शब-ओ-शहर जहाँ भी जाती थी मुसलसल ज़न्नत बना देती थी,
तुम कतरा- कतरा बून्द बन बारिश की, और आब फूलों से चुरा लेती थी

तुम हिज़्र-ए-रुत में भी मोहब्बत-ए- अफसून बरसाया करती थी,
बड़े गुरुर से, फ़ुरसत में खुदा ने तुझे बनाया था शायद ,

-