Paid Content
-
नींद उड़ा के वो रात भर तड़पाता है
न जाने ये रिश्ता क्या कहलाता है।
दिन खराब करके रात बर्बाद कराता है
बेचैनी ऐसी की अब सहा नहीं जाता है।
वो अपनी ऊर्जा का गलत इस्तेमाल करे
मर के भी न जीने दे वो ऐसा हाल करे।
रात को अपनी ताकत दिखा छिप जाता है
किसका काला साया है जो नहीं जाता है।
काले जादू से निकला है पीछे पीछे आता है
शक्तिहीन करके मुझको मौत को ले जाता है।
इच्छा जीने की खत्म करे धीरे धीरे करे तबाह
समझ न आए क्या हुआ दिल से निकले आह।
ऐसी ही जी जी के मौत को गले लगाता है
जीते जी न जी सका मर के वो जी जाता है।-
The one who believes spirits exist have experiences something before expressing. He who believe in ghost probably have sensed the spirit of all mighty.
-
The Sound Of Empty
**********************
(Please Read In The Caption)-
Certainty is a ghost,
Always one step ahead,
Always dissolving when we reach for it.
-
तुम्हारे अंदर ये खुद को खत्म करने के ख्याल ऐसे ही नहीं आते
कोई अंदर आता है तुम्हारे, अंदर अंदर घर कर जाता है तुम्हारे।
तुम्हारे अंदर ये दिन रात रोने के जज्बात ऐसे ही नहीं आते
कोई खुशी तुम्हारी देख नहीं सकता अंदर खुशी खाता है तुम्हारे।
कमजोर होते नहीं किए जाते हो रोज यूंही घुट घुट के जीए जाते हो
ये घुटन अपने आप नहीं आती कोई अंदर से गला घोंटता है तुम्हारे।
ये सब अपने आप नहीं होता, कोई तुम्हे खुश देख रात को नहीं सोता
दुख का भंडार भरने काला जादू से अंदर प्रेत घुसाता है तुम्हारे।-
Silence is not peace
You left with silence, not a word,
No truth was spoken, no farewell heard.
Just empty space, a hollow pain,
A heart left searching—but in vain.
I traced each step, replayed the past,
Hoping to find a clue at last.
Was it me? Did I go wrong?
Or was I blind to this all along?
Your silence built a twisted maze,
A fog that set my mind ablaze.
I walked in guilt, though none was mine,
Trapped in a past with no clear line.
-
Who is more scary- a male ghost or a female ghost? Always a female ghost. Always. Any guess why? Well it's easy- just look at today's females. Who isn't scared of them?
-