Guddu 19   (Scriptnest)
1 Followers · 35 Following

read more
Joined 11 July 2025


read more
Joined 11 July 2025
13 JUL AT 21:27

आज फिर तारीख़ वही है, दिल ने चुपके से पुकारा है,✊️
13-7 (13july) ने फिर ज़ख़्म उभारा है 🥺
जो मेरा था, अब सितारों में कहीं सोता होगा,
मेरी तन्हाई से हर रोज़ वो कुछ तो रोता होगा।❤️‍🩹

वो हँसी, वो बातों की रुत, अब ख्वाबों में आती है,
रात की चुप में उसकी यादें ग़ज़लें बन जाती हैं।🙂
ना लफ़्ज़ हैं पूरे, ना अश्क़ अब थमते हैं,
वो चला गया है लेकिन साए हर दम उससे मिलते हैं।🧠

तुम गए तो सब कुछ जैसे अधूरा रह गया,
नाम तुम्हारा रग रग में बह गया 💓

-


12 JUL AT 0:06

Paid Content

-


11 JUL AT 23:36

Paid Content

-


Seems Guddu 19 has not written any more Quotes.

Explore More Writers