नया सा है यूँ इस तरह
लिखना मेरा,
पर...
मेरी कलम मेरी गरिमा बनाये रखती है
-
मेरी मांग से लेकर
पाव की उंगली तक
मैं जकड़ दी गयी हूँ ...
और .....
वो कहा करते है
सोलह सिंगार तुम पर
जचते बहुत हैं ...
-
अपनी *गरिमा* में रहना मुझे बेशक आता है
पर जब कोई मेरी गरिमा पर सवाल उठाता है
अपनी गरिमा में रहकर उसका उत्तर देना मेरी गरिमा बन जाता है-
Conversation between two frnds with the passage of time.....
(First frnd to second one.....)
IN FIRST MEETING - aap boliye
AFTER SOME DAYS - tum bolo
AFTER SOME DAYS - tu bol
THEN AFTER SOME DAYS - tu toh mt hi bol ,tu toh chup hi rh...bda ahsaan hoga😂😂😅😅😂😂😜😜-
चलो आज मोहब्बत को छोड़ कर कुछ ओर बात करते है ....
क्यू ना हम अपनी मानसिकता बदलते है ....
-
वो ख्वाब क्या अब
अधुरे ही रह जाएंगे
जो साथ मिलकर देखें थे
एक हसीन आँखो में-
मुझे मेरे जन्मदिन पर Special महसूस कराने के लिये आप सभी का बहोत बहोत धन्यवाद...
-
दोस्तों में दोस्त अजीज हैं आप...
परियों के शहर में खिलता गुलाब हैं आप,
काली आधी रात में चमकता चांद हैं आप,
खुदा का ऐसा तोहफा नायाब हैं आप !!-
God has given talent to all
Some has small ,
Some has tall,
Only you have to take it out from you.-
Dear सगे वाले मित्र,
I don't have any photos with you
But trust me I have lots of moments to laugh ....🤗🤗
Thanks for being my friend 🤞
Your's introvert 😛
-