अनजाने में ही जो हो जाये
वही तो ईश्क़ होता है
जो जाति देख कर हो
वो तो साजिशें होती है-
Instagram -@ddut___6star
☜☆☞••••••••••••••••••••••••••••☜☆☞
Don't follow m... read more
अनजाने में ही जो हो जाये
वही तो ईश्क़ होता है
जो जाति देख कर हो
वो तो साजिशें होती है-
पहले शिकायते हुआ करती थी
रिश्ते सुलझ जाया करते थे
अब खामोशिया सी होती है
हर रिश्ते का अंत हो जाया करता है-
मैन धागे बांधे हजार ,मन्नतो के
व्रत भी रखा सोलह सोमवार का
ना जाने पत्थर कौन सा पूजी थी वो
जो ले गई तुम्हे अग्नि के साथ फेरो में
-
मुझे बस तुमसे आखिरी मोहब्बत करनी है । बस जब टीम मुझसे पहली बार मिलोगे अंजान बनकर उसके बाद बताऊंगी तुमको कभी की तुम जान बन गए हो। मिलो तुम पहली बार ,चलेंगे हम आखिरी साँस तक .............
-
कहा था ना लौटने में इतना भी देर ना कर देना कि जब तक तुम आओ तब तक सब कुछ भूल चुका हो । यादे का क्या कहूँ अब तो तुम भी मुझे याद नही रहे । वषो बाद जब कल तुम्हारा कॉल आया तो स्क्रीन पर तुम्हारे नंबर के साथ तुम्हारी फ़ोटो दिखी तब तुम मुझे याद आए । और उस वक्त जब मैं तुम से बात कर रही थी तो समझ ही नही आ रहा था कि क्या बात करू यही सोच मैं फोन भी रख दी । कितना अजीब है ना एक वक्त था कि मैं तुमसे बात करने की हजार वजह ढूँढा करती थी और आज तुम्हारा फोन आने पर बात ना करने की तुमसे वजह ढूँढती हूँ कितना कुछ बदल गया ना पिछले कुछ सालों में ....................
-
पसंद है उसे भी बहुत
सड़क पे हाथ पकड़ कर चलना
वो मुंडा ठहरा शहर दा
मैं छोरी हरियाणे की-
देखो ना वक्त ने बदला है मुझे
या मैं खुद ही बदल गई
कभी तुम भूलते ही नही थे
और आज याद करना पड़ता है-