शांति तो मिल जाये कहीं भी,
लेकिन उसमे गंगा घाट पे मिलने वाला चैन कहाँ..😍
शाम का पल तो चुहल में गुजर जाये कहीं भी,
लेकिन उसमे दशाश्वमेध घाट पे,
संध्या की लाली मे,
गंगा आरती के साथ सूर्यास्त का दृश्य देख पाने का आनन्द कहाँ.....💞-
आजादी दिल्ली में भले ही मिले
लेकिन सुकून बनारस में ही मिलता है
खाना भले ही खा लूं दिल्ली में
लेकिन पेट तो बनारस आके ही भरता है
-
अगर तुम अधूरा लफ्ज़ हो,
तो मैं तुम्हारी शायरी हूँ,
अगर तुम हो शाम काशी की,
तो मैं गंगा घाट की आरती हूँ।❤️❤️
-
mesmerizing view of sun rising,
Ganga aarti at Aasi ghat
with a cup of lemon tea and
some relaxing devotional music.-
फ़िर एक दिन गंगा घाट पर ..
गंगा आरती के दर्शन करते हुए
गंगा जेसी पवित्र प्रेम को ,
जन्म जन्मांतर के लिए
महादेव और माता पार्वती के
चरण में समर्पित करते हुए ..
दिसम्बर की किसी ठण्ड रात में
हम जलाएंगे एक दीपक
प्रेम और भक्ती अर्घ्य से
उसे अखण्डता प्रदान कर ..
फ़िर एक दिन गंगा घाट पर ..-
ज़िन्दगी का सार छुपा हैं इन गंगा के घाटों पर,
एक अद्भुत एहसास हुआ गंगा आरती में आकर ...-
तू धुप हल्की हल्की मैं सुनहरी शाम हूँ
तू गंगा आरती तो मैं बनारस का घाट हूँ-
वो बनारस की शाम
माँ गंगा की आरती
कशी विश्वनाथ जी के दर्शन
कालभैरव जी का आशीर्वाद
अन्नपूर्णा देवी जी का प्रसाद
समय थम सा जाता है-
सिमटी हूँ तुममें कुछ ऐसे
जैसे जटाओं में तुम्हारे, गंगा की धारा
तुम जो मिल जाओ सफल हो जाए जीवन
क्या करुँगी लेके मैं ये संसार सारा!!-