ये तो बड़ी पुरानी कहानी रही है
कि घर की सबसे लाडली लड़की,
सबसे निर्दयी पुरुष के हिस्से गई है!!-
I don't need followers, I need only the readers who can heartily read and understan... read more
ये घूमना ये गिफ्ट्स ये आकर्षण ये प्रेम
बस तभी तक अच्छे हैं जब तक इंसान दूर है
वरना पास होने पर तो ध्यान रखना भी जिम्मेदारी लगती है।।-
अक्सरकर वही इंसान खास बनता है ,
जो हमेशा शर्तें तो आम बनने की पूरी करता है ,,
और सच पूछा जाए तो उसमें
खास बनने जैसी कोई ख़ासियत होती ही नहीं,
झूठी मोहब्बत के नियम या
कह लें कि नज़रों का कमाल होता है
कि वो खास के नाम में जुड़ता है
और यकीन मानिए
वो आपको ऐसे किसी जगह
कभी खड़ा नहीं मिलेगा
जहां वाकई में आपको उसकी ज़रूरत होगी।
वहीं एक शक्स ऐसा भी होता ही है
जो आपको मिलेगा हर जगह खड़ा पर आपको उसकी मोहब्बत
पता नहीं क्यूँ दिखाई ही नहीं देती कभी।
और दुर्भाग्य से
आप होके वहीं के रह जाते हो
जहां ना तो आपकी कभी कोई कीमत होती है
और ना आप कोई महत्व रखते हैं ,
और होता ऐसा है,,
कि आप उस शक्स की उपेक्षा कर
जिसे शायद आपमें अपनी दुनिया दिखती है,
उस शक्स के पास रवाना हो जाते है ,
जहाँ आपकी ज़रूरत बस तभी समझ में आती है ,
जब व्यक्ति अकेला हो या
उसके काफ़िले के लोग उससे दूर हो।।
और अफसोस की बात पता है क्या??
आप ज़िन्दगी भर इस मलाल में रहते हो,
उसको ना बोला इसका कोई ग़म नहीं,
पर काश उसे जिसे हां जो बोला-
कई दिन तारों को लगातार ढूंढा तो पता चला
वो बचपन का आसमान तो कहीं खो गया है।।-
दर्द उनके भरे जाते हैं जो चोटिल होते हैं
उनके दर्द भरने की कोशिश कभी नहीं करना
जहाँ से हर बार आप खुद ही चोटिल होकर आएं।।-
जब शब्द अपना महत्व खोने लगे तो समझो,
खामोशी दस्तक देने ही वाली है।।-
एक बार जो पसन्द आ जाए ख़ामोशी का रास्ता,
तो अल्फाज़ों से भरा मंज़र रास कहाँ आता है!!-
एक था जिसमें हाथ तक पकड़ने का साहस न था,
एक है जो सबके बीच भी, पैर भी पकड़ने से नहीं हिचकता।।-