आपके दुलार को कैसे शब्दों में बयां करु
आप हमेशा खुश रहे बस यही दुआ करू,
नफरतों और रंजिसी को निकाल फेंक,
फिरसे कभी मिलने की दुआ करू !!!-
Banarasi girl || Professor ||... read more
मुसीबत में
खुद को सम्हाले रखना
अपने मन में न कोई मलाल रखना
भगवान परीक्षा ले रहा है समझो...
अपने साथ सबका खयाल रखना-
जिंदगी तुझे,
तुझे तो अब जीना है।
ख्वाबों की दुनिया से निकलकर
ख़्वाबों को साकार करना है।
किसे है पता? मुकद्दर में क्या लिखा,
मुझे तो अपने,
हर लम्हे को मन भर जीना है ।।-
थोड़ी अधूरी - थोड़ी पूरी लगती है,
थोड़ी गुमसुम - थोड़ी चंचल लगती है,
थोड़ी अपनी - थोड़ी पराई लगती है
कहने को है, सब कुछ
फिर भी कुछ कमी सी लगती है
इसलिए, ये कहानी अजीब लगती हैं ।।-
to live life..
Life gives you all the chance to make it
beautiful 🥰🎵😍-
Then I would definitely thank to night..
It's the night which make us realize
the importance of day.
So, thank you night that you exist.. 😊-
जिंदगी की खूबसूरती, यह नहीं है कि
आप कितने खुश हैं ?
जिंदगी की खूबसूरती तो यह है कि
आप से मिलकर कितने लोग खुश हुए हैं ।-
औरों की तरह,
..... या तुम समझ सकते हो|
मेरे नम आंखों की भाषा,
मेरे मुरझाए चेहरे का गम
और मेरे दिल का दर्द...-