-
गजवक्र गजानन गजकर्ण गौरीसुतं
भालचन्द्र धूम्रवर्ण लम्बकर्ण लंबोदर
वक्रतुंड बुद्धिनाथ महाबल महेश्वरम्
अवनीश अमित शुभम सुरेश्वरम्।
देवव्रत देवादेव गणाध्यक्ष गदाधर
कपिलं कपिशं कीर्ति कृपाकर
मृत्युंजय मनोमय मुक्तिदाई मूढ़ाकर
मंगलमूर्ति मूषकवाहन महोदर यशस्कर।
विघ्नहर विघ्नविनाशन विघ्नराजेंद्र विघ्नराज
विकट विनायक विश्वमुख विश्वराज
अनंतचिदरुपम अविघ्न भीम बुद्धिप्रिय
पीताम्बर प्रमोदं रक्तं रुद्रप्रिय।
एकाक्षर एकदन्त गजवक्त्र निदीश्वरम्
अलम्प्ता अखूरथ हेरम्ब प्रथमेश्वरम्
क्षिप्रा क्षेमंकरी भूपति भुवनपति
उमापुत्रम् उद्दंड शूपकर्ण गणपति।
-
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
Will always give you
peace of mind and happiness
It brings a new hope in your mind
Your all obstacles are demolished
Start a new journey with this
Will definitely give you success-
वाहन मूषक, तुम लम्बोदर,
शीश गज का पाए हो ।
मात-पिता की सेवा से,
प्रथम पूज्य कहलाए हो ।।
आज घर-घर में विराजे,
सब के मन पर छाए हो ।
बप्पा करो कृपा सब पर,
फिर, शान्ति दूत बन, आए हो ।।
Happy Ganesh Chaturthi
To all of you
From-
💕हे! बुद्धि के दाता
सब वेदों के ज्ञाता
तुम्हें वन्दना!!!
तुम्हें वन्दना!!
विपदाओं के अरण्य में सदैव
मेरी फुलवारी तुम ही हो बने,
अंतकाल तक हे! विशारद
तुम मेरे तारणहार हो जाना ,,
जीवन के हर अध्याय के
मेधापति, मुझको अविनय रूपी
दीमक से, हर क्षण बचा लेना,,
हे बुद्धि के दाता
सब वेदों के ज्ञाता
तुम्हें वन्दना,
तुम्हें वन्दना !!
अहम से स्वयं तक के जटिल
पथ पर हेरम्ब मेरे सहचर हो जाना
इस साधना समर में कर सकूं विस्तार
मैं मेरा, पा जाऊं परम ब्रह्म को
ये आषीश दे देना !!
हे बुद्धि के दाता
सब वेदों के ज्ञाता
तुम्हें वन्दना
तुम्हें वन्दना🙏💕💕
-
शिव पार्वती के सारांश है,
दुख, बुराईयां, असुरों के विध्वंस है,
भक्तों का कल्याण करें ये
हम सभी मंगलमूर्ति के ही तो अंश है।-
हे ! विघ्नहर्ता आपके आ जाने से
खिल उठती है मेरे घर में हर चेहरे पर मुस्कान ...!-