राजनीति गंदी नहीं गंदे लोग
को द्वारा राजनीति चलाई जा रही है ...-
मेरे आंसू देख कर कल जिन्होंने मुझे पुचकारा था
मौका पाते ही उन्होंने मुझ यहां वहां सहलाया था।।-
Insan sabkuchh badal sakta hai,lekin kisi ki gandi niyat to sirf uski samay or paristhitiyan hi badal sakti hai.insan kabhi nahi.
-
मिट गये कहीं लाल बहादुर
चमकते नोटों की छाप में
दो फूल उन्हें भी चढ़ा देना
ताकि जिंदा रहें वो आप में
मुगलसराय की दुर्घटना से
अस्त - व्यस्त हुए थे तुम जब
मैंने पढ़ा जो वो याद है
जिम्मेदारी खुद ली खुद पे
इस्तीफा भी दिया था तुमने था
सच्चा भारतीय आप में जब मची त्राहि - त्राहि थी ,
तब जवान , किसान दिखा आप में-
"गंदी_ बस्ती"
नाले के किनारें किनारें,
बसी हुई बस्तियाँ....
इतनी गंद है कि यहाँ ,
ज़िस्म बिकता है हर पल...
हर रोज़ बड़ी गाड़ियां आती है यहाँ..
अच्छे , शरीफ महल , गंदी बस्तियों के
जिस्म को नोंचते हैं हर रोज़ ...
शरीफ हर रोज़ इन गंदी बस्तियों को
पवित्र करते है......
-
अगर kiss करने के दौरान होठों पर काटने वाले को सजा दी जाय तो मेरी जानेमन को तो 1000 बार फासी दे दी जाती
-
बापू तेरे देश में ,ये क्या होगया ।
स्वराज का स्वप्ना ,तेरे साथ ही सो गया ।
ना तेरे बातो को सन्मान ना तेरे रस्ते पर किसीको यकीन ।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
न तू आज सस्वतंत्रता सेनानी रहा ना तू Father of Nation ..
आज तो तू अपने घर में बदनाम होगया ।।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
अहा के युबा पीढ़ी कार्ल मार्क्स,लेनिन को पढ़ेंगे
मैओइस्ट बनेगे परंतु गाँधी ना अहिंसा छी थू ।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
आज बिदेश में तेरे ऊपर अध्ययन चल रहा है ।
पर जहा तेरेको सबसे ज्यादा समझा और पढ़ा जाना चाहिए था वहां के लोग तो मैओइस्ट बनके बैठें है।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
आज देश में ना राम है ना राज्य है, अहा तो सिर्फ राजा ।
आज देश में न एकता है ना बिकाश है,अहा तो सिर्फ नफ़रत है ।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
बापू तेरे देश में यह क्या होगया ।
स्वराज का स्वप्ना ,तेरे साथ ही सो गया ।
-
In this world full of people where they call her by different names such as :
👉Kajol
👉Kajal
👉Kaju katli
👉 Chinese Billi
I still like to call her :
👉Kaaya Devi ❤️😂-