रासते तो हैं बहुत,
मन्ज़िल का कुछ पता नही |
सवालों में हूं उलझा सा,
जवाब क्या हैं पता नही |
इस भीड में रहा खोया यूं,
अपना कौन है पता नही |
डर नही है मरने का,
ये मर्ज क्या है पता नही |-
Jara thodi si tention khatm hone do...
Fir logo ko..
Unki aukat dikhaege-
Duniya me kitne bhi galat faisle lena, lekin kabhi Engineering krne ka faisla kabhi mat lena😂
-
यूँ ही लिख लेती हूँ ,,
किसी से प्यार नहीं हैं ..
भविष्य में भी दिल्लगी का
मेरा क़तई विचार नहीं हैं .. !!
-
क्यों ऐसा होता है मैं सबकुछ भूलना चाहूँ फिर भी वो याद आता है
एक ही लम्हा , एक ही एहसास क्यो दिल को बार बार महसूस होता है
जिसके साथ जुड़ी है वो यादें वो मैं खुद हूँ , खुद से भला कैसे दूर रहूँ
जो जख्म को बार बार खुदेर रहा वो दर्द तो , मैं खुद हूँ !!
काश किसी दिन मौत टकरा जाये , ये रूह तड़पी थोड़ी राहत तो महसूस करे
जख्मो का अब इलाज नही हो सकता काश कोई , झूठी तस्सली से मरहम करे
वो मरहम हा नमक सा मुझे सुकूँ दे जाता है , अब तो बस दर्द ही मीठा सा लगता है
जो जख्म रोक रही सुकूँ पाने को हा वो बेबसी सी , मैं खुद हूँ !!
कुछ लोग है खुद को भगवान माने बैठे , मेरी ज़िंदगी मे गमो की जो बारिश ले आये है
गलती का एहसास है उनको , हँसी आती है जो खुद का इलाज ना कर पाए है
माफी कोई देने की चीज़ है क्या , उसका क्या जो हमको मौत से अब मोहब्बत हो चुकी है
रूह को कैद कर रखे है पिंजरे में बेदर्दी से , मैं खुद हूँ !!
दर्द मैं हूँ , जख्म मैं हूँ , तुम्हारी हर गलती का कारण मैं हूँ
कमजोरी मैं हूँ , और ताकत भी मैं हूँ , तुम्हारी सोच पर लगा दीमक भी मैं हूँ
इस से अच्छा तो मेरा वजूद ही ना होता ये बेहतर होता
हर बेवजह की चीज़ में मौजूद सिर्फ मैं हूँ !!-
Group presentation ne life jhand kar di hai😭
Group leader ban jao to puri life jhand😖😭-
I’m frustrated. I’ve been reading and preparing for these exams, yet I still feel empty like nothing’s sinking in, like I’m not getting anywhere. It’s tiring to keep pushing without feeling a sense of clarity or confidence. I just want this effort to mean something.
-
दुनियां की इस भीड़ में कहीं मैं खो ना जाऊं ,
दूर होकर भी तुमसे कहीं तेरा हो ना जाऊं ।
लगा लो जितनी पाबंदियां लगा सकते हो मेरे प्यार पर ,
कहीं ऐसा ना हो मैं मिलूं तुमसे और रात भर सो ना पाऊं ।।-