❤❤   (S)
713 Followers · 26 Following

read more
Joined 8 November 2019


read more
Joined 8 November 2019
25 SEP 2024 AT 20:40

नशा...ख़ामोशियाँ और ख़लिश मेरी,
ख़्वाहिश ..गर्दन पर महकती रहे
महक आपकी!

-


25 SEP 2024 AT 11:40

मेरी साँसों पर आज भी ठहरी है
महक तुम्हारी
मेरे होठों पर है आज भी
ज़ायक़ा तुम्हारा
बस,, चंद ख़्याल, अल्फ़ाज़
और रात
वो तुम, मैं और
हमारी मुलाक़ात ..!!!

-


20 SEP 2024 AT 10:46


सुनो .. तुम्हारे नाम की हिचकी अब जान लेती है!

-


22 JUL 2024 AT 18:53

उफ्फ्फ ये बारिश और बाँहों की सरगोशियाँ ..
कैसे खोलूँ आँखें,
कल की खूबसूरत रात क़ैद है इनमें…।।

-


19 JUL 2024 AT 17:52

मैं कवितायें नहीं लिखना चाहती
मैं उसकी कविता बनना चाहती हूँ।

-


17 JUL 2024 AT 18:21

तुम अच्छे लगते हो,
संजीदे से, कोरे से
बात-बात पर मुझे घूरते हुए

अच्छे लगते हो मुझे तुम,
मेरा दिल चाहता है तुमसे मोहब्बत कर लूँ..

-


15 JUL 2024 AT 19:10

वो जिद्द भी है मेरी वो तलब भी है ..
सोचना ख़ुद को उसके बेग़ैर , मौत सा है!

-


21 MAY 2024 AT 17:38

उफ़्फ,

इतनी सारी मुहब्बत
हकदार एक…
सिर्फ़ तुम.. :)♥️

-


19 MAY 2024 AT 16:39

तुम ... अपने लफ़्ज़ों में हमारा इश्क़ लिख दो

इच्छा है मेरी..।।

-


3 MAR 2024 AT 17:34

इश्क़ तुम्हारा इत्र सा,
ख़्याल तुम्हारी लोबान सी
हाँ...सिर्फ़ सुकूँ नहीं
मेरा जुनून भी हो तुम

-


Fetching ❤❤ Quotes