if only
I could burn
away a fragrance
to oblivion
-
I join my
hands in
prayers for the buds
of our love to bloom
and the
petals to
s p re a d
t h e i r
fragrances-
Be a wanderer,
Think why the most prettiest blossoms
are hard to reach?
and why the most sweetest fragrances
are hard to believe?-
When your heartbeat is
connected to someone's pulse,
Life emits fragrances in every breath.-
'हिम्मत'
सुबह से ही अपने विचारों में खोया हुआ था, तबियत भी ठीक नहीं लग रही थी, शरीर टूटा हुआ था सांसे टूटी हुई थी और मैं बस बिस्तर पर पड़ा था।
अचानक से 'ओम् नमः शिवाय ओम् नमः शिवाय' कहते हुए चाचा जी कमरे में आये। आवाज से मेरा पूरा ध्यान उस सकारात्मकता में खो गया जिसकी सुगंध कमरे में चारों तरफ फैली हुई थी।
अचानक विचार खत्म हो गये, हिम्मत वापिस जुटाई। मैंने खुद को उठाया और उसी ताज़गी से आईना देखकर मुस्कुराया और बाहर आ गया।
-
खुशबू गुलाब की हो या मोहब्बत की
दोनों ही
जिंदगी को महकदार बना देती है-