The moment I first saw your face..
I found myself smiling
Thinking of you everyday-
वो पहली मुलाकात
काले कपडे, नादान आॅखें,
प्यारा सा दिल,बाकियों से अलग,
कातिलाना मुस्कुराहट,
चुंबक सा एहसास जिससे वो मुझे
अपनी ओर खिंच रहे थे।
उस दिन मैंने उनकी ऑखों मे
खुद को देखा था।
कुछ लम्हे के लिए लगा मानो मैंने उनहे
सदियों से जाना है।
फिर बोल कर शायरी
मैंने अपनी मौहब्बत का इजहार किया
वो इतने नादान थे
कि बोले एक और फरमाइए ।
आज फिर मैंने उनकी नादानियों को याद किया है
वो पहली मुलाकात को बया किया है।-
When we Meet First Time...🤗
I want Cuddle In Your Arms 😋😋
Like A Little Baby🥰❤
-
The moment I met you,
I never realized that
You would become so important
To me one day,
And the moment you
Became important,
I never realized that
You would leave me one day,
And the moment you left me,
I realized that,
I shouldn't have met you
That one day.-
It was drizzling.
He was eagerly waiting for their first meet.
She was also super excited to see him first time.
When their eyes caught each other's souls
a new rainbow of love appeared.
Her wet outfit raised the warmth of his heart.
And the serenity of his eyes hushed the crowd.
The first meet gave them one more date in the calendar to mark as a special day and one more story to inscribe in their diary.
-
कोरोना महामारी का वो काल था,
लोगो के चहरो पर लगा एक नकाब था,
जिस पल उनकी नजरों का दीदार हुआ,
वो दिन एक सर्द भरा इतवार था !
सादगी भरी पोशाक थी उनकी,
मुख पर हल्की मुस्कान थी उनकी,
कपकपाते हाथों को जो थामा उन्होने,
इश्क से पहली मुलाकात थी उनकी ,
देख उन्हे मैं सुध बुध खो गई,
गले लग उनसे मैं बहुत रो गई,
उनकी बाहो मे कुछ देर मै सो गई,
मोहब्बत की जैसे एक शुरुआत हो गई,
ये किस्सा हमारी पहली मुलाकात का था,
वो दिन एक सर्द भरे इतवार का था !-
First Meet...
She is the ocean of love and seashore of care,
The sky of support and gratitude of prayer.
She was the first person I met in my life,
Having beautiful soul with loving rife.
She holds me firmly in her protective arm,
Just like I was a precious lucky charm.
She soothes me with her sweet voice,
And sang a silent song of her choice.
She whispered something in my ear,
I remember, it was a holy prayer.
That was my first meet with my mother,
Which lives forever, for each other...-
मिलता होगा खुदा लोगो को मंदिर में,
पर हमें तो वो _______ में मिली थी।
😍😉😉😍-
तुम मेरी अवाज़ और मेरी तस्वीर से
मेरे दिल को मत परखना,
मेरी हसी और मेरे गुस्से से
मेरे मिजाज़ को ना तौलना
पर
जब भी तुम मुझसे मिलना
कोशिश करना ....की इस चाय वाली मुलाक़ात में
तुम मेरी रूह को छू जाना.....
अगर मेरी मुस्कान की वजह बनना
तो इस चाय की मिठास की ही तरह
मेरे ज़हन में बस जाना.....
पर उस मुलाक़ात को मेहेज़
एक मुलाक़ात, एक याद
ही बने रहने देना......।।
-