Devil Barewar   (Devil Barewar)
955 Followers · 1.1k Following

read more
Joined 27 November 2019


read more
Joined 27 November 2019
3 JUL AT 23:52

تیرا علم ہے مجھکو...

تجھے تکنے سے فرصت نہیں ان آنکھوں کو،
جیسے تارے تکتے ہیں آسماں میں چاند کو۔

ہوش کھونا ہے مجھے پھر تجھے دیکھ آشنا،
پھر بےہوشی میں ہونے کا گمان ہے مجھکو۔

سب ہے یہاں، سب کچھ تو ہے یہاں پر،
تیرا علم ہے مجھکو، بس میری خبر نہیں مجھکو۔

ایک سیّارہ گزرا ہے میرے فلک سے تیری گلیوں تک،
لگتا ہے، ملنے آئی ہے میری فریاد میرے احباب کو۔

فکر ہے تیری، ذکر ہے تیرا، ان لبوں پر کتنے بہانے ہیں،
کتنے عرصے گزار دیے تیرے بغیر،
اور کتنے گزارنے باقی ہیں مجھکو...

-


3 JUL AT 23:39

Every morning whispers something

Every morning whispers something,
Like a hidden tale wrapped in a silent string.
Sometimes in the sweet sighs of the breeze,
Sometimes, in the gentle, misty footsteps, it leaves.

Slowly, pulling me from the world of dreams,
Silently, it goes to meet the sun’s warm beams.
It quietly fades away the moonlit sky,
And vanishes into the realm of twinkling stars on high.

Then, behind clouds in the brightening light,
The sun rises slowly, taking flight.
It carries the whole air in its gentle murmur,
Announcing a new date, a brand new day’s wonder.

Yes! Every morning whispers something soft and fey,
Telling a brand new story everyday.

-


3 JUL AT 23:12

पता भूल गए...

लिखे सौ खत एक नाम से तुम्हारे,
बस पता लिखना भूल गए।

जिन लफ्जों में थी बस बात तुम्हारी,
वो तुम्हारे तलबगार बनकर रह गए।

कुछ अल्फाज मुंतजिर में थे हमारे,
कुछ कागजों पर बिखरकर रह गए।

ऐसे करते-करते ना जाने कितने खत,
मेरे समीप ही सिमटकर रह गए।

जब निकले ढूँढने तुम्हारे घर का पता,
आवारों-से ना जाने कहाँ भटक गए।

अब जब खो गए है किसी मोड़ पर वो साकी,
तो वो मेरे स्याही का पता भी भूल गए।

-


3 JUL AT 22:58

वो मेहरमा

उससे मिलकर लगता है जैसे मैं मुकम्मल होने लगा हूँ
ये कैसी मोहब्बत है जिसमें
उसके करीब रहते-रहते मैं उसकी परछाई होने लगा हूँ

उसके संग वक्त धीमा और हवाएँ मद्धम होने लगती है
कोई तो बात है उसमें
जो उसके साथ बेरंग चीजें भी सतरंग-सी होने लगती है

कैसे समझाऊँ इस दिल को जो बेखबर-सा उसे ताकता है
ये बेसाख्ता मन ही तो है
जो उसके करीब हो जाने भर से धड़कने बढ़ाने लगता है

कैसे बताऊँ कि वो मेरे लिए क्या-क्या होने लगी हैं?
कभी आदि, कभी आदत
कभी-कभी लगता है जैसे वो कायनात होने लगी है

वो मेहरमा मेरी हमनवा होने लगी है...

-


3 JUL AT 22:43

तेरी रंगत ओढ़ रखा है…

ये कैसी रुत है जो तेरे खयालों में घुल चुकी है,
जिसकी हर झलक तेरा अक्स हो रखा है।

तेरी मेहंदी की खुशबू सौंधी मिट्टी में मिल चुकी है,
बादलों ने तेरी पलकों की तरह चाँद छुपा रखा है।

ये हवाएँ मुझे तेरी तरह छूकर गुजर रही है,
जमीं ने मेरे हर कदमों को संवारकर रखा है।

तेरे बिना ये रातें तारों की चुप्पी-सी हो गई हैं,
तेरे पायलों का गीत बूंदों की सरगम हो रखा है।

एक सुकून है इन फिजाओं में तेरी मौजूदगी की तरह,
कैसे कह दूँ कि ये बरसात-ए-बहार है,
जब इस मौसम ने तेरी रंगत ओढ़ रखा है...

-


18 AUG 2024 AT 20:30

उसकी निगाहें..

एक नूर-ए-जहाँ बसता है उसकी कजरारी आँखों में,
जैसे आफ़ताब शामिल हो उसकी पलकों की घनेरी छावों में

जब कभी गुज़रती है उसकी नज़र संकरे गली-मुहल्लों से,
उसे खबर नहीं, कितनी बसर झुक जाती है उसके एहतिराम में

कितने शिकवे, कई शिकायते और ढेरों इलज़ाम है उनपर,
एक दरकार मैंने भी दर्ज कर रखी है उसकी महफ़िल-ए-अदालत में

जबसे ठहरी है शम-ए-वफ़ा उसके तिलिस्म से रुख़सार पर,
लगता है, खुदा भी फकीर हो गया है उसकी सुर्मई निगाहों में...

-


31 JAN 2024 AT 21:01

रहने दे..

कभी-कभी दिल को अपनी मनमर्ज़ी करने दे,
कभी-कभार यूँ उसे पागल हो लेने दे,
अलबत्ता हर कहानी का अंजाम तय क्यों हो?
कुछ देर पतंग को माँझे से यूँ बेखौफ़ रहने दे...

साँझ के दिलकश नज़ारे को बस जी लेने दे,
सवालों के बीच इसे यूँ दुनिया ना होने दे,
रंज-मोहब्बत के नामों में क्या रखा है?
इसे यूँ सरेआम बदनाम ही रहने दे...

यूँ बंदिशों में कैद असीर ना होने दे,
उड़ने दे, बहने दे, टूटने दे, थिरकने दे,
कुछ और होने की ज़रुरत ही क्या है?
तू दिल को बस दिल रहने दे,
चल रहने दे...

-


11 SEP 2022 AT 15:21

उसके इंतज़ार में...

सॅवर रही हैं कोई आँखें मेरे हुस्न के इफ़्तिख़ार में,
मैं आईना बनकर खड़ी हूँ उस शख़्स के इंतज़ार में।

वो आयेंगा आज भी ज़रा देर से मुझसे मिलने के लिए,
ये सोचकर बिता दिए कई बरस एक सॉझ के इंतज़ार में।

बड़ी अजीब-सी कशमकश है इस दिल की तालिम में मेरे,
आज-कल खाली पन्ने जो पढ़ने लगी हूँ उस अदब के इंतज़ार में।

कोई तो शरर है उसके सक़ाफ़त में जनाब,
यूँ ही बसर नहीं करती मेरी निगाहें किसी ग़ैर के इंतज़ार में।

-


4 SEP 2022 AT 10:20

Seashore eve...

An eve reveals millions of strolling glimpse
Like a canvas portrays stunning classical themes.
Birds were gliding by singing the chirrup notes,
It appears like they were sailing in magical boats.
Floating Clouds were mesmerizing the soul,
Illuminating the sky, synthesizing the whole.
Every moment I felt in the depth of my heart,
Incredible sights with horizon aquarelle art.
So many castles were there made up of gritty sand,
Depicting the tales of each kingdom with a hazel wand.
Slowly-slowly the darkness enrolled in the red sky,
Gradually everything ends in her hand, with a smiling satisfy

-


23 AUG 2022 AT 12:45

Life's Tragedy...

Life is an amazing spark of beautiful wonder,
with critical tragedies and destructive thunder.

At every step, there will be another mystery,
with lots of problems and illogical chemistry.

Each moment could be a challenging task,
a horrible monster face with a smiling mask.

You have to learn how to win these life's games,
with hard work, patience, and dedicated aims.

Nothing is at ease in this journey of eternity,
but always there will be an awaiting opportunity...

-


Fetching Devil Barewar Quotes