Sometimes I feel that Love is like first rain...
It washes away the dirt, takes away the dryness and makes us green...-
और तुम्हे अपने प्यार की बारिश से भीगा जाऊँ
वो पहला बूँद बन के तुम्हारे चहरे को छू जाऊँ
तुम्हारी रोम रोम में समा के,
तुम्हे वो बारिश की पहली महक सा महका जाऊँ.!!-
फिर बारिश....फिर उनकी याद और फिर एक दफ़ा तनहा हूँ मै।
फिर ये शाम और ये जाम और उनमें एक दफ़ा ढला हूँ मैं।
-
कुछ तो ताल्लुक़ है अपना,
सर्दी और उसकी पहली बारिश से।
तुझे ना ही सही मगर,
तेरी याद को करीब लाती ही है।-
जगा दिया तेरी खुशबू ने नींद से मुझे,
ए मेरे हिन्द की माटी तेरी बात ही कुछ और है...-
मैंने कहा सुन! जाना है मुझे दूर
नहीं जादा देर, रूक जाओ बस तुम
अभी घड़ी दो घड़ी
उन्होंने कहा, नहीं! आज बिल्कुल नहीं!
और टप! टप! टप!
बूँदें सर पे आन पड़ीं
बड़ी जोर झड़ी लगी!
थी छतरी उलट गई, था रेनकोट लिया नहीं
कहूँ क्या, धुली बुशर्ट धुल गई तो मैडम रूठ गईं
ऐसे देख लेकिन बिटिया बड़ी ज़ोर खिलखिलायी
गरमी के बाद वाली ये बूँदें रसवालीं
जो तन से टकरायीं ग़ज़ब रास आयीं
बहुत रास आयीं।
-
#punecity
बहूत कूछ सिखाया
या फिर बहुत कुछ छिन लिया।
Hadn't spend a single day without seeing u, without meeting u,
And now from 19 days we both are speechless.
वो भी एक दौर था, ये भी एक दौर है।
#first_rain
I am missing our_rainy_parties
The rain we had enjoyed with together
That rainy night we spends together.
#पहिलापाऊस 💨💭💦💦
तु नसताना, तुझ्याआठवंणीचा.👓
🍻🍻-