नाराजगी दस्तक लेने की महज़ कोसिस भी ना कर सकी
इसकदर तुझे पहली दफ़ा देख मुस्कुराए
तेरी बातों पे थोडा ध्यान रख लेती अगर तुजे देखने में दिल उसकदर मगरूर ना होता
तुम्हें जता नहीं पाए ख्वाइसे पुरी होने का आहलन कर रहीं हे, घायल हुऐ थे तेरी आँखों के तीर से जो
तुम्हारे जाने के बाद बहोत जुमे थे सवार था पागलपन इसकदर, लेकिन तेरे सामने यु पेश आए के आँखे चार हुई तो दिल उतरा पेटमें ता देर-
Dil pe gussa karu to b kya fayeda.....
Jo galti ho chuki he use sudhar to nahi sakti...
Bs ab is mujrim dil pe janjire jakad deni he is tarah se ki galti se b galti na ho paye......-
तूमने ही लगा दिया इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई,
अदालत भी तेरी थी, गवाह भी तू ही थी।
💔💔-
हा तुम मेरेलिये कुछ खास हो
बताया नही वो अलग बात है...
हा तुम अच्छे लगते हो मुझे
जताया नही वो अलग बात है...
एक वो दौर था जब उन्हें देखने को
आँखे तरस जाया करती थी ...
मन तो बहोत करता हे तुमसे लड़ने का
पर अब कभी सतायेंगे नही
ये अलग बात है...
फिक्र तो तेरी आज भी करते हे हम
पर अब जताते नही ये अलग बात हे !!!-
अच्छा सुनो ना...
कब तक यू छुप-छुप
कर तेरा दीदार करती
रहूंगी अब तो आँखें
चार करो ना........
और कितना देर
लगाओगे अब जल्दी
से डोली उठाओ और
हमारे घर दौड़े चले
आओ ना.......!!!
😜🙈😄🙈😂
_Sujita Vishwakarma
-
कोई अक्षर तक नहीं आता मेरे करीब
मैं अगर चाहूं तुम्हें लिखना भी...-
Only my diary Knows
My Truths
And for my Emotions
Behind that truths ask my Pillow.-
मैं समझा था तुम हो, तो क्या और मांगू
मेरी जिंदगी में,मेरी आस तुम हो।
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था ,मेरे पास तुम हो।।-
किसी ने सही कहाँ है।
कोई किसी का खास नही होता
अरे लोग बात भी तब करते हैं
जब उनका अकेले में
टाइम पास नहीं होता है....
-