भाई
वह मुझे हर पल सताता है,
गलती उसकी होती है और गुनाहगार मुझे बताता है,
माँ- पापा से जब डाट पड़ती है मुझे तब सबसे ज्यादा उसे मजा आता है,
मेरी पसंदीदा चीजे मुझसे पहले खत्म कर जाता है,
अपनी बात मनवाने से पहले थोड़ा लाड़ मुझे दिखलाता है
अक्सर बेचारा मेरे गुस्से का शिकार बन जाता है
मेरे दुख की वजह जाने वगैर ही वह मुझे बहुत हसाता है
थोड़ा जिद्दी सा है अक्सर जिद पर अड़ जाता है
मुझे चिढ़ा- चिढ़ा कर अपना प्यार मुझपर लुटाता है
बिना सोचे समझे मेरे लिए औरों से लड़ जाता है
उससे दूर होने पर भी उसका व्यावहार मुझे उसकी बहुत याद दिलाता है
वह एक ही है जो मुझे जितने हक से रुलाता है उससे कई ज्यादा हसाता है
भाई होने के सारे कर्त्तव्य वो बखूबी निभाता है ❤
Tanu
-
माँग लो ना आज ईदी में तुम मुझे भी,
कि दिल-ए-तमन्ना है मेरी हम ईद मनाये साथ ही...-
Saara jaha hai jinke sharan mein!!!
Naman hai maa ke charan mein!!!
Hum sb hai,maa ke charano ki dhool!
Aao sang milkar maa ko charaye shraddha ke phool!!!
Shewli phooler gondhe keno udaas holo mon?
Shubhro sheetal kasher shobay jaglo dui nayan!
Agomonir barta boye bajche dhaker shoor!
Sharodiyar din gulo hok anondo o modhur!!!
Nava shakti,nava chetna,
Nava uthhan,nava bhakti,
Nava aradhna,nava Kalyan,
Nava nirman, nava samman!
Pujo ashuk,shobai hashuk,maa durga je ashe!
Pujo manei notun alo,notun sab,ar onek rokomar aaha!!!
Pujo manei onek notun ronger bahar!
Furti karo,ar hoye jamjamat aahar!!
Wishing everyone very marvelous nd prosperous"shubh durga pooja"!!! (Happy Navaratri)-
⭐
Hang
Ur heart
On the tree
Have patience and
Set it free, Let the vibes
Lighten it up, sit beside holding
Your cup. Smile, laugh and cheer
Ring the bell, hands in the air
Roll up, your
Sleeves, Let
The Solitude
Enjoy the Eve!-
दीदार-ए-चाँद वाली रात आयी हैं,
बाजारों में रौनक और घरों में खुशियों की सौगात लायी हैं..-
बदली है दिनकर की दिशा, हुआ उष्मा का संचार,
शीत ताप का संतुलन करता मकर संक्रांति का त्योहार,
नई फसल का स्वागत संग, हर क्षेत्र में अलग रूप इसका पाते हैं,
कहीं संक्रांति, बिहू, तो कहीं पोंगल, खिचड़ी, लोहड़ी से बुलाते हैं,
कायम हो आपस में भाईचारा, मिले यहाँ हर किसी के दिल,
सब के मन ऐसे जुड़ें, जैसे जुड़े गुड़ से तिल,
रंग बिरंगी पतंगों से पूरा नभ नव रंग पाता है,
उम्मीद की डोर थामे अरमानों को नया पंख मिल जाता है,
नव ऋतु के नव चलन का मिल कर सब सत्कार करें
भूल दिलों के भेद सभी,आओ बस प्रेम का व्यवहार करें..-
"धनतेरस की शुभकामनाएँ"
धन की देवी माता महालक्ष्मी पधारे आपके जीवन में;
सभी अपनों, परिवारजनों एवं देशवासियों पर माता महालक्ष्मी धन-धान्य की वर्षा करें! धन के देवता कुबेर आपपर प्रसन्न हों;
आपकें धन में, खुशहाली में, ऐश्वर्य में एवं सुख में वृद्धि हों! ये धनतेरस आपके घर ढेर सारा आनंद रूपक धन लेकर आए,
आप प्रसन्नचित्त होकर इनकी पूजाकर अपना मनोवांछित वर पाएं! आपकों, आपकें अपनों, आपकें परिवारजनों एवं सभी देशवासियों कों, मेरें एवं मेरें परिवारजनों की और सें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
©प्रशान्त चौहान! 😍-
कौन से रंग?
हलकों के स्याह रंग,
चेहरे का ज़र्द रंग,
या आँखों का लाल रंग,
बताओ ना,
तुम्हारे दिए इन रंगों में से
किस रंग से खेलूं होली?-
Light your hearts with lighted diyas of happiness;
Make yourself happy and exciting like the lightings of sky and nearby!
Draw beautiful rangolis with the art of beautiful clothes and happy faces to welcome all;
May sweetness of sweets and happy words spread around you!
Wish You And Your Family A Very Happy And Prosperous Diwali And A Happy New Year!
©प्रशान्त चौहान! 😍
@_prashantchauhan! ❤-
होली की सुबह हो आई
पिंकू लेकर उठा अंगड़ाई.
पिचकारी में रंग भरता
गली गली दौड़ता फिरता.
दादा दादी अंकल आंटी
मम्मी दीदी भैया बंटी.
सब एक दूजे को रंग लगाते
चेहरे देख देख मुस्काते.
गलियों में बच्चे शोर मचाते
रंग उड़ाते धूम मचाते.
पिंकू टब भर -भर रंग बनाता
पिचकारी से सबको खूब भीगाता.
पिंकू के मन में होली समाई
खूब होली खेली भाई.
जी भर होली खेली सबको खूब रँगाया,
पर जल्द ही पिंकू लौटकर घर को आया.
क्या हुआ पिंकू? क्यूं हो गए उदास,
सबने मिलकर पूछा, एक साथ
परेशानी उसकी किसी को समझ में ना आई
तब पिंकू ने फिर, टूटी पिचकारी दिखायी.
पिचकारी के हाल देख सब लोग हँस पड़े.
चाइनीज पिचकारी है, अनायास कह पड़े.
कोई बात नही पिंकू दूजी ले लेंगे
अगली बार और भी बड़ी ले लेंगे.
पिंकू को पापा की यह बात बहुत भायी
जोर से सबने कहा होली आयी भई होली आयी.
-