Some people find it difficult to say
" I love you " but show with
every action that they care....-
प्यार करना कोई ग़लती नहीं है....
वह एक ऐसी फीलिंग है जो आ ही जाती है....
फिर चाहे वह मुकम्मल हो या न हो....
पर अपनी छाप वह छोड़ ज़रूर जाती हैं....
-
बदले-बदले से लगते हो
क्या बात हो गयी,
शिकायत हमसे है या
किसी और से मुलाकात हो गयी..!!-
जहाँ प्यार हो वहा "काश" क्या
"और उन्हें हमसे प्यार ही नहीं तो इजाजत क्या"-
तुम्हें ख़ुद से और हमारी मोहब्बत से दूर ...
उन पलों में बिताई यादें और किए उन वादों से दूर ...
तुम्हारी कमी पूरी कर सके ऐसा
ना कोई था और ना कोई होगा कभी ,
बस साथ चाहिए तुम्हारा ,
ना कोई जन्नत की हूर ..!!!!-
Kon kahta hai mohabbat dobara nhi hoti..❤
Mai to jb bhi use dekhti hu mujhe usse mohabbat ho jati hai!😌-
"Vo kehte h,
ki hum unko samjhe...!!!
"Hum kehte h,
Ki Hum to aapko
samjhte h,,
"Par kya aap hame
samjhte h...!!!-
मद्धिम-मद्धिम धड़कन सी वो जुदा होती रही,
आहिस्ता-आहिस्ता वो मौत की रिदा होती रही।-