मुझे पसंद हैं
तुम्हारी लिखी
सारी कविताएँ ...
वो जो छपीं
और ख़ूब चर्चित रहीं
जिन्हें सभी ने पढ़ा और सराहा..
वो भी जो कभी न छपीं
और सीमित रह गईं
तुम्हारी डायरी तक...
मैंने उन कविताओं को भी पढ़ा है
जो कभी पूरी हो ही नहीं पाईं
और उन्हें भी जो
एक पन्ने में लपेट कर फेंक दी गईं
लेकिन
तुम्हारी लिखी सभी कविताओं में से
मेरी सबसे प्रिय कविता वो है
जो कभी पन्नों तक पहुँच ही नहीं पाई...
वो जो सिमट कर रह गई
मेरी अनावृत पीठ तक!-
Covering does not
necessarily mean hiding.
Few things are covered
not to hide but to
expose at the right time.-
I TRY TO EXPOSE MY THOUGHTS...
BECAUSE I'M STRANGER TO SOMEONE...
MY THOUGHTS MAKE ME FAMILIAR WITH THEM...-
Experience, it is the
transmission of emotions that ripples are self imposed. If you love to expose, then you'll do anything beyond the usual compose.-
ईर्षा मत करना अपनी सुन्दरता पर....
यहां तो हर कोई सुंदर है.... खुद के मां बाप के लिए
वो भगवान ही है जो हर किसी को एक ही नजरों से देखता है.....
तो हम कौन हैं यह जात, भेद पर बिस्वास कर के किसी को किसी की औकात दिखाने वाले
हर कोई अपनी जिंदगी अपनी इच्छा से जीना चाहता है...
तो उसका/उसकी जिंदगी में हम कौन हैं उसे कहने वाले जब की उनके मां बाप उनके साथ हैं....
* किसी को कुछ बोलने से पहले १००० बार सोच कर बोलना....-
When you Expose your thoughts,
then the people you want, and the people who need you,
get Attracted to you; by themselves.-
How could she depict her life in nano tales,
when she had so many chapters yet to expose?-
अगर एहसास
कुछ नहीं
तो तुम पर ये
असर कैसा है
अगर है इश्क
दिल में शुमार
फिर ये बातों में
डर कैसा है-
ख्वाईस है
जी भर के
यार का
दीदार करूं।
जितनी बार
मन करें
उतनी ही
बार करूं।-