#CONVERSATIONS
"you are so innocent",he said.
"You mean I am vulnerable?",I said Sadly.
"No. You are enticing",he replied.
And, I was speechless.
He won again.-
What's hidden from you
What's not yours to own
Entices you like no other...-
I am LOVE,
I VIBRATE, from WITHIN,
Make WORDS,
More ENTICING,
FEELING more APPEALING,
Like a SONG,
it GIVES its RHYTHM.-
Hidden behind her eyes were betrayals,
That tore her heart to tiny shreds,
She had been prey to fake promises,
To deceiving appearances and attitudes,
Yet, she never stopped loving herself,
And now here she is enticing me,
Killing me with her deadly looks.
-
तू साथ होता है तो मैं कुछ और ही रहती हूं
चुप कम रहती हूं और मुस्कुराती थोड़ा ज्यादा हूं
एक अलग किस्म का सुकून होता है तेरी बाहों में
सोचती कम हूं और खिलखिलाती ज्यादा हूं
तेरी चाहत की इंतेहा क्या दूं अब मै लोगो को
दुखी कम होती हूं और तुझे सताती ज्यादा हूं
तेरी छुअन का एहसास बड़ा ही दिलकश होता है
मुस्कान रहती है लबों पे और शर्माती ज्यादा हूं
बड़ा ही लज़ीज़ लगता है सबकुछ तेरे साथ
तुझे निहारती हूं और फिर शीने से लगती हूं
और उफ़ वो तेरा एकटक मुझे ताकना
उफ़ वो तेरा एकटक मुझे ताकना
तुझसे नज़रे भी चुराती हूं और तुझको लुभाती ज्यादा हूं।।।
तू साथ होता है तो मैं कुछ और ही रहती हूं
तुझे तंग बहुत करती हूं और नखरे दिखाती ज्यादा हूं
तुझे देख देख करती हूं खुद पे नाज़
खुद को खुशनसीब मानती हूं और इतराती ज्यादा हूं।।।।।
-
DEMONS know
how to ENTICE you
to do SOMETHING,
And it's all EXCITING!-
मैं दिन की रौशनी में,
ख़याली पुलाव पकाता हूँ।
वजह बेवजह ही, जज़्बातों
का खानसामा कहलाता हूँ।
कभी अंगड़ाईयों की जलेबी,
तो कभी उबासियों के मालपुए बनाता हूँ।
मीठी बातों के रसगुल्ले,
चाशनी में डुबोकर खिलाता हूँ।
क्रमशः
-
I love those eyes.
As well as your nose,
And ahh those lips!
Those are tempting,
Enticing,
My love.
-
I didn't mind burning in your fire.
cause you're
The most enticing hell,
I've ever seen.-