ऐसे लोगों से पार खा पाना बड़ा मुश्किल होता है
जिनके दिल में कुछ और ज़ुबाँ पर कुछ और होता है-
A Peculiar Journey
I hid amongst the humans
I expected it to be easy
All I needed was an identity
I grew pathetic body parts too
To look more like them
(more in caption)-
लौट आया हूँ इस पुरानी गली में
फिर अपने गम भुलाने को
खो गया था झूठी बातों में
आया हूँ वापस सच अपनाने को
बनकर रह गया था ज़रिया एक
बस उनके दिल बहलाने का
उन्हें तो बस इंतजार था
मेरे टूट कर बिखर जाने का
कब-कहां हुई है गलतियां मुझसे
हर किस्से को टटोल रहा हूँ
ना जाने कैसे हो जाता हूँ गलत
खुद से ही ये बोल रहा हूँ||-
Yes, I do fall from the cliff
of my impassiveness.
But do you have enough courage to catch my emotions?-
In this world of too many inextricable emotions,
I think I would end up being a psychopath.
In this fanatic world of hallucinations,
Are we really existential ?
Are we just living the aftermath?
Wait, amigo. You're here to respire,
Show your unflinching dedication,
And stop your pessimistic thoughts right there!
You are the gambler of your own life my dear friend,
So take the chance, and prevail it till the end.-
किसी से कह ना सका,
कि खुलकर रोना है मुझे।
कठपुतलियों सा दिखावा करो,
दबाव खुश रहने का इतना था मुझे।।-
पत्थरों को दर्द नहीं होता..सच है,
पर एक और सच कहूँ?
पत्थर हो जाने में बहुत दर्द होता है।-
उसने परखा मुझे हर ज़र्रे पर,
मैने समझा उसे हर लिहाज़ से ।
फिर खता हुई उनसे इश्क की,
फिर बनकर पसंद ठुकराया गया अदब अंदाज़ से । — % &-