Paid Content
-
टूटा हुआ, बिखरा हुआ, ये ईंट का चूरा
चीख़ों में था बहरा हुआ, ये ईंट का चूरा
(contd. in caption)-
उसके आने से...
साँसे थम जाती हैं,
दिल कांप उठती हैं,
एक झटका सा लगता हैं,
दिमाग सुन्न हो जाता हैं,
जबतक समझ पाऊँ कि-
वो और कुछ नहीं बस "भूकंप " हैं
वो जा चुके होते हैं...!
(बस इतनी ही है भूकंप की कहानी)-
तुम कोरोना का वायरस हो,
तो में lockdown का पालक हूं।
तुम भूकंप के मंद मंद झटके हो,
तो भी में घर से बाहर नहीं आने वाला हूं।
तुम टिड्डियों के झुंड के झुंड में आते हो
तो में quarantine में रहता हूं,
तुम गर्मी के भारी temprature से मुझे डराते हो,
तो में ग्लूकोज पी कर तुमको हंसते-हंसते सहता हूं।।।-
Earthquake in Delhi
1) 13 April 2020
2) 14 April 2020
3) 10 may 2020
4) 15 may 2020
5) 29 may 2020
Sahi hai bhagwan nipta kr hi manna😒
#juhi Sharma-
I hope mere sabhi dost aur deshavaasi safe honge.
Kashmir side me shayad tez earthquake aaya hai.
Ya khuda sabki hifazat karna. Aameen-
Once in a blue moon
Do we shake from within
and tremors spread
Tonight, we came in the way
denying someone of their light
And then they bled-
Growth is when
Earthquakes under your feet cannot shake
Your Inner Soul anymore.
-
वो झिझक अंधेरों में आज भी बिखरने से है
ज़लज़ले का ख़ौफ़ बचा शायद इस दिल में है
चाहे बद-गुमान मोहब्बत कोंसों दूर है मुझसे
फिर भी दिलासे उसकी लग़्ज़िश-ए-पैहम में है-