Intezaar..
Jine ke liye..
Karna padta hai |
Intezaar..
Nhi kiya to..
Khone ka dard hota hai |
Isliye..
Intezaar karte hai |
-
Aajib hain mera Akelapan bhi..
Na khush hu na..
udaas hu bas Khali hu..
or khamoshi hu..-
मेरी दीवानगी को देख के मुस्कुराते हो क्यों
मैं जितना पास आऊँ उतना दूर जाते हो क्यों
कुछ तो वजह जरूर होगी उनकी बेरुखी की
मुझे ऐसे हर पल सताते हो क्यों-
क्यू ?जकड़ा है ख़ुद को दुःख के भँवर मैं,
अपने ज़स्बातो की क़दर किया करो
यूँ ना हर पल तुम दुखी हुआ करो ।।-
मांँगो उसी से जो दे दे खुशी से।
दुःखी से देने वाले तो बहुत मिलते हैं।
-
तू है मेरी Life की,
सबसे बड़ी ख़ुशी..
देख नहीं सकता...
इक पल को भी..
मैं तुझको दुखी..!!!-
रब से दुआ करो किसी को खुश रखने कि
क्योंकि दुःख तो हर कोई इंसान दे देता हैं
😢💔💘
-
कुछ पल है जो साथ रहोगे तो खुश रहोगे
और कुछ हसीन पल है जो साथ रहकर भी दुःखी रहोगे
-
Mat pucho K mera karobaar Kia ha
Muhabhat ki dokaan ha nafrat K bazaar ma-
एक ही जिन्दगी है यारो
ना दुखी रहो ना उदास रहो
मस्त रहो बिंदास रहो-