**DOCTOR**👩⚕️ is not just a 'WORD' but the 'WORLD'...... The only person who honestly and really cares for all..... I just want to salute all the DOCTORS... 🙏
-
ज़िंदगी का पहिया थम सा गया
सब कर रहे आराम है,
जो थके नहीं, जो रुके नहीं
वो डॉक्टर है जो अपने कर्तव्य पथ से हटे नहीं..
रुक गयी मंदिरों की घंटियां, रुक गया अजान है
जो डरे नहीं, जो रुके नहीं, जो थके नहीं
वो पुलिस, देश के जवान है जो मुश्किलों में हटे नहीं...
मच गया हाहाकार है,थम गया मौतों का रफ़्तार है
मेरे ईश्वर का धरती पे दूसरा रूप डॉक्टर भगवान है..
जो इस आपदा में अपनों से दूर,कर रहे इलाज है,
ऐसे कर्तव्य परायण डॉक्टरों को
मेरा बारम बारम प्रणाम है..
जो प्राणों की परवाह किये बगैर कर रहे इलाज़ है,
इस महामारी में देश के साथ खड़ा है हर डॉक्टर महान है..!
Happy doctor's day-
कहते है जिंदगी और मौत भले ही ईश्वर के हाथ में हो लेकिन जिंदगी को संवारने और बचाने का काम डॉक्टर ही करते है इसलिए डॉक्टर को धरती पर दूसरा भगवान कहा जाता है ।।
Happy Doctors Day-
लड़की मैं ऐसी हूँ जिसे body dissect करना आता है ,
आलू प्याज़ का dissection कभी सिखा ही नहीं ।-
आजकल दिल के मरीज़ हॉस्पिटल में कम और your quote पे ज्यादा मिलते हैं,
इसलिए हम अब यहीं डॉक्टरी करते हैं।👩⚕️-
तुम करती सेवा का दान हो
इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो,
कर रही तुम सबका ईलाज़ हो
इस धरा पर तुम महान हो,
जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो
तुम्हारे कर्तव्यों को मेरा बारम-बार प्रणाम हो..!
-
सुनो डॉक्टर साहिबा...
तेरी प्यार भरी बातों ने मुझे बहलाया है,
देखो आज मेरी माँ ने फ़िर मुझको समझाया है..
दूर रह उस पागल लड़की से,
न जाने उसने कितने को धुमाया है..
तू प्यार प्यार करके भागता था जिसके पीछे,
न जाने उसने कितनी बार तुझे तरसाया है..
वो प्यार के नाम पे देती है तुझको धोखा,
न जाने उसने कितनी बार तुझे, गैरों संग जलाया है..
बेटा तू जिससे प्यार करता है,
न जाने उसने कितनी बार तुझे तड़पाया है..
दूर रह मेरे बेटे उस लड़की से,
जिसने हर बार प्यार के नाम पे तुझे फंसाया है...!-
Best way of taking history from a patient is having patience...bcz sufferer knows the disease better than you!
-
मुझे किताबों से फुर्सत कहाँ
की मौसम सुहाना देखूँ ,
एक बार पढ़ाई पूरी हो जाये
तब तो जमाना देखूँ !! 👨⚕️-