दिल की बात छुपानी मुश्किल...
लेकिन हम छुपाते हैं....
घर में शरीफ,और yourQuote पे...
दीवाने हम कहलाते हैं...-
20 MAY 2019 AT 13:58
15 DEC 2020 AT 7:10
इस तरह ही तुम देखते
रहना हमें आंखें भर भर के
दीवाने होते जा रहे हैं हम तेरे इस अंदाज से।-
23 JUN 2019 AT 17:30
चाय में इलायची के बराबर,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाये,
तो ज़िंदगी का ज़ायका बदल जाये.....❣☕-
8 AUG 2021 AT 13:50
आजकल मोहबब्त के कुछ युं फसाने है
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने है !!-
3 MAR 2021 AT 10:36
ना छल करते हैं ना कपट करते हैं l
हम महादेव के दीवाने हैं हम बस
महादेव को ही याद करते हैं l-
27 JUL 2021 AT 14:22
दिवाने मेरी आंखो के और भी हैं
पर मेरी आंखे तो तुम्हारी दीवानी है
...........................................-
26 JUL 2018 AT 15:41
दिवानो ने तो बारिश को भी बदनाम कर दिया.
उनके मिलने की खुशी का इजहार सरेआम कर दिया
जब छोड़ गए वो उनको बीच सफर में
तो अपने आंसूओं को उन्होंने बारिश के नाम कर दिया..-
13 JAN 2020 AT 15:24
Na Hota Pyaar,
Na Dil Bekarar Hota...
Ishq Mai Diwano Ka,
Nahi Bura Haal Hota...-