QUOTES ON #DIVY

#divy quotes

Trending | Latest
12 DEC 2017 AT 16:55

है मेरी दिव्य कहानी
बहुत खूबसूरत है ये जिन्दगानी
प्यार से सभी रिश्ते निभाती हूँ
इसलिये सबको भाती हूँ
मेरी मुस्कुराहट से मुस्कुराये जग सारा
फकत इतना ही चाहती हूँ।

-


27 MAY 2019 AT 6:15


#copied #epigram

All things pass
Love and mankind is grass.

— Stevie Smith

-


11 MAY 2019 AT 17:19

गजब है , मेरे दिल में तेरा वजूद ......

मैं खुद से दूर , तु मुझ में मौजूद ।।।

-


7 NOV 2021 AT 23:41

वो सांसें कर्जदार है मां बाप की,
निभाना है फर्ज एक बेटी का,
इज्जत हूं मैं अपने घर की ,
मान हूं मैं अपने पापा का,
शान हूं अपने भाई की...!!

-


6 NOV 2021 AT 8:29

मगर तुम वो भी ना दे सके ,
जल्दी इतनी थी हमसे दूर जाने की,
खुद को ही भूला बैठे हो......!!

-


6 NOV 2021 AT 23:35

ये रोशनी तुमसे है ,
मेरे घर की लक्ष्मी हो तुम..!!

-


8 NOV 2021 AT 23:55

कि हम तेरे बिना नहीं जी पायेंगे !
पर हम तेरे बिना मरेंगे भी नहीं,
तुझे अपने .........
ना होने का एहसास दिलायेंगे !!

-


4 NOV 2021 AT 7:59

Diwali is an occasion to celebrate
victory over defeat,
light over darkness,
awareness over ignorance,
an occasion to celebrate life
may this auspicious time
light up your life with happiness,
joy, and peace this Diwali ..

🎇 Happy Diwali 🎇

-


20 OCT 2019 AT 13:04

सब एक नजर देख बढ़ जाते हैं,
मैं वक्त के शोकेस में मौन पड़ा हूं।
लोग घमंडी कह जाते हैं,
मैं अपने स्वाभिमान पे अडा हूं।
सब देते हैं मदद की बैसाखी,
देखो मैं अपने पैरों पे खड़ा हूं।
आप सब जो कहते हैं स्वार्थी और चालाक,
मान्यवर, मैं बस अपने उसूलों का कड़ा हूं।

-


5 NOV 2021 AT 23:30

🧡🤍💚
BEING SOFT IS NOT A WEAKNESS
🧡🤍💚

-