कि हम तेरे बिना नहीं जी पायेंगे !
पर हम तेरे बिना मरेंगे भी नहीं,
तुझे अपने .........
ना होने का एहसास दिलायेंगे !!-
Success is not a destination,
success is a journey❤️
वो सांसें कर्जदार है मां बाप की,
निभाना है फर्ज एक बेटी का,
इज्जत हूं मैं अपने घर की ,
मान हूं मैं अपने पापा का,
शान हूं अपने भाई की...!!-
मगर तुम वो भी ना दे सके ,
जल्दी इतनी थी हमसे दूर जाने की,
खुद को ही भूला बैठे हो......!!-
Diwali is an occasion to celebrate
victory over defeat,
light over darkness,
awareness over ignorance,
an occasion to celebrate life
may this auspicious time
light up your life with happiness,
joy, and peace this Diwali ..
🎇 Happy Diwali 🎇-
प्रज्ज्वलित है दीप हजार ,
दिवाली लेकर आई है खुशियों की बहार,
रोशन हो जाए हर घर , हर गलियारा
हर सपना सच हो तुम्हारा .......🙏🙏
🪔 दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔-
एक-एक करके हर शहर में ताले लग चुके हैं ,
संभल जाओ यारो अब जान बचाने वाले भी थक चुके हैं ।-
कुछ बातों को हंसकर डाल देना चाहिए ,
अब हर किसी से तो बहस नहीं कर सकते ।-
शायरियां भी डस लेती है जनाब,
बस लफ़्ज़ों में थोड़ा जहर डाल कर तो देखो ।।-