-
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं।
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में तो,
मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है..-
जब दिन रात मेहनत की जाती है तो
किस्मत एक तरफ रखी हो जाती है साहब-
गलतफहमियों के सिलसिले इतने दिलचस्प हैं,
कि हर ईट सोचती है, दीवार मुझ पर टिकी है!-
Dilshad khushboo,gulab chehra.
Haseen baatain,pari si pyari hai.-
देखकर उसकी मुस्कान मैं निसार हो गया
लगता है मुझको फिर तुमसे प्यार हो गया
चन्द लम्हे मुझसे, तुम्हारा दूर जाना
लगता है जैसे सदियों का इंतज़ार हो गया
मेरे ज़ख्म भर जाते हैं तुम्हारे बोसे से
यूँ मेरा मरहम लगाना सब बर्बाद हो गया
"दिल" ने दुआओं मे सिर्फ बेटी माँगा
तो ज़ईफ़ी अब तेरा आना बेकार हो गया-
जिंदगी की अदालत में
वकालत नहीं होती ..
और सजा हो जाये ,
तो जमानत नहीं होती-
You broke my heart and goes but a tiny droplet on your path shows.....
-