ताहज्जुद की पाबंद इक लड़की का दिल दुखाकर,
मेरी जन्नत अब फजर में ख़ुदा से बहू माँग रही है !!-
Shadab Nanautvi
(Shadab Nanautvi ✍)
419 Followers · 232 Following
Aap logo ka bahut bahut shukria itni mohabbt se meri shayri padhne ,like aur follow karne ... read more
Joined 21 November 2019
11 MAY AT 23:16
11 APR AT 20:37
इससे पहले के ये मिट्टी का बदन खाक़ बने
बा वुज़ू हो के मुसल्ले पे जवानी रख दो-
11 APR AT 11:06
तड़पते है नींद के लिए तो यही दुआ निकलती है !!!
बहुत बुरी है मोहबत,किसी दुश्मन को भी ना हो…!!-
11 APR AT 11:05
तुम एक चिराग़ की खै़रात दे रहे हो मुझे।
मैं आफताब से दामन छुड़ा के आया हूं।।-
9 APR AT 0:47
दर्द जिस फ़िराक में थे, तेरी यादों ने वो काम कर दिया,
नोंच कर रूह को मेरी, जिस्म परिंदों के नाम कर दिया।-
9 APR AT 0:44
तुम एक चिराग़ की खै़रात दे रहे हो मुझे।
मैं आफताब से दामन छुड़ा के आया हूं।।-