Khona toh sirf ek bahana h
Aap Roz us gali se guzartein hai-
It's YOUR HEART;
which gets maligned itself...
Otherwise
I still hide you SAFELY
Somewhere in my poetries...
-
I'm a li'l wild flower
Growing deep inside the woods
Blossoming
Anonymously
Nodding the petals
Dancing with the cool breezes
I'm lost
Alone
Somewhere
In the Dense forest
The fragrances of mine
Can't reach up to your soul
The seraphic aroma
Of my existence
The charismatic beauty
Knocks your door
Come
Explore me
Rediscover the charms
Spread my fragrance
Around the world
Let the woods be proud
Of some melancholic words...!!-
सारे दर्द अल्फ़ाज बन बिखर गए ।
कुछ इस तरह वो
दिल से होते हुए रूह में उतर गए ।
कुछ अनकही बातें, जो थी जुबाँ पर अटकी हुई
आहिस्ता आहिस्ता आँसुओं में सिमट गए ।
थे जो खूबसूरत-से कुछ पल,
अब यादों में लिपट गए ।-
मार्गदर्शन सही हो तो
एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से कम नहीं।।-
तेरे बिना अब रहना आ गया है
अकेले रास्ते चलना आ गया है ।
अपनो में हमे खोना आ गया है ।
खुद से मोहब्बत करना आ गया है ।
गैरों को शुक्रिया कहना आ गया है ।
दुनिया के ताने सहना आ गया है ।
वक़्त के साथ अब बहना आ गया है ।-
Shayeri aap ki baar lagte hai
Talwaaron ke dhaar lagte hai
Jaante nahi hai hum aap ko magar
Yeh nishaan jo aap ke reh jaate hai
Banenge aap ek bade lekhika
Yeh hum aap se keh jaate hai-
झिझकते हैं इज़हार करने से
कुछ प्यार एक तरफा ही रहने दो ।
डर लगता है निभाने से
कुछ रिश्तें अधूरा ही रहने दो ।
घबराते है जाहिर करने से
कुछ हक़ ऐसे ही रहने दो ।
कुछ बातें होती है ऐसे
वक़्त के साथ ही बहने दो ।-
कभी कभी दिल मे खयाल आते है
कैसे हमने यह गुनाह कर बैठे ।
तुमसे जो मोहब्बत
बेपनाह कर बैठे ।-