लोगो ने जिंदगी को एक दौड़ सम्हज लिया है।
और उस दौड़ का ना तो कोई अंत है और ना ही कोई जज।-
11 OCT 2016 AT 12:48
26 MAY 2019 AT 8:32
निंद का तो कुछ ऐसा है की हर वक्त, बेवजह, बेहद आती है
और चाहे जितनी भी ले लो कमबख्त फिर भी कम पड़ जाती है-
14 MAY 2020 AT 10:00
जिंदगी मैं कुछ ऐसे पल होते है
जो हम भुला के भी भुला नहीं पाते
और ना कभी भुलाना चाहते ।
अजीब बात तो यह है की ,
उसकी ना कोई वजह होती ना व़जूदं ।-
13 SEP 2020 AT 21:50
कतार बहुत लम्बी थी इस लिए
सुबह से रात हो गयी,
ये दो वक़्त की रोटी आज फिर
मेरा अधूरा ख्वाब हो गयी।-
30 JUL 2021 AT 13:24
एक बार फिर मिलना चाहता हूं ,
उसी पहली बार की तरह,
मैं उसी तरह तुम्हें देखना चाहता हूं,
पहली बार की तरह,,,-
29 APR 2019 AT 11:54
कुछ लोग मेरा नाम सुनकर कर ही दूर हो जाते है सोचते है इसका नाम इतना खतरनाक है तो ये खुद कितना खतरनाक होगा।
कैसे बताऊ की मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ एक बार मिलकर तो देखिये आप!
-
10 SEP 2020 AT 18:03
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है
वो मजदूर,
जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है
-