Bond
(lines in caption)-
Jab ❤dil❤ ke
connection jud
jate hai to
phaasle matter
nhi karte........-
مجھسے محبت نہ سھی لیکن وفا کے رشتے کو سنبھالے رکھنا
میری ویران بستی کی جانب مختصر رابطوں کے اجالے رکھنا
मुझसे मोहब्बत न सही लेकिन वफ़ा के रिश्ते को संभाले रखना
मेरी वीरान बस्ती की जानिब मुख्तसर राब्तों के उजाले रखना-
कहीं खो जाऊँ मैं
कहाँ ढुँढोगे मेरे लफ़्ज़ों को, अगर खामोश हो जाऊँ मैं।
तरस जाओगी मेरी मोहब्बत के लिए, अगर कहीं खो जाऊँ मैं ।
आज हूँ, तो शायद, वजूद नही मेरा।
कोई और रास नहीं मुझे, रहूँ तो बस तेरा।
हर राह छोड़ दी तुझ तक आने में, अब किधर जाऊँ मैं।
तरस जाओगी मेरी मोहब्बत के लिए, अगर कहीं खो जाऊँ मैं।
कहीं और नजर जाए, तो नजर झुका लेता हूं।
कहीं बेवफा ना हो जाऊँ, मै खुद को मना लेता हूँ ।
खामोशी से सुन लेता हूँ तेरी शिकायतें, भले बिखर जाऊँ मैं।
तरस जाओगी मेरी मोहब्बत के लिए, अगर कहीं खो जाऊँ मैं।
ऐसे नहीं दिखती मेरे लफ़्ज़ों में मोहब्बत, खुद को तुझ पर वारा है मैने।
चोट ना लग जाए मेरी फितरत से तुमको, इसलिए हर बार खुद को संवारा है मैने।
तुम्हे चाहते , तुम सा हो गया, अब खुद से कैसे हटाऊँ मैं |
तरस जाओगी मेरी मोहब्बत के लिए, अगर कहीं खो जाऊँ मैं।
चलो कुछ ना सही, पर सच्चा तो हूँ।
बेदाग इश्क़ किया है, दिल से अच्छा तो हूँ।
खो ना देना मुझे कोई ऐसी भूल कर, के टूट जाऊँ मैं।
तरस जाओगी मेरी मोहब्बत के लिए, अगर कहीं खो जाऊँ मैं।
Pritam Singh Yadav
-
When a man loves a Woman.!
He will be the craziest guy around her,who will play with her hairs,
But the intentions will be clear,
Who gonna kiss on her ears
and bring foods on her periods..!
He will send her all his lazy,messy shirtless pics and always will tell how special she is...😊
When a man falls for a woman
She will be the part of his Instagram stories...late night chats and then sweet little text of good morning baby..❤️
Gonna pull her cheeks..
He will tease her in every adorable ways possible...!
Bcoz ,
When a man loves a woman
He treats his girl like a princess, who will never let her cry, who always holds her hands...
His emotions will be true,
And definitely will plan his future with you...!!
And distance will never gonna be the issue..!!-
तुम कहो तो, समंदर बन जाऊँ ।
या फिर उससे भी, बद्तर बन जाऊँ।
बस खेलना मत मेरे दिल से, ऐसा ना हो मैं पत्थर बन जाऊँ।
लड़ते - लड़ते, क्या से क्या कह जाते हैं ।
भावनाएं हैं मन की, अपने आप बह जाते है।
इतनी भी ना दीवार खींच, विवश हो मैं बदल जाऊँ ।
बस खेलना मत मेरे दिल से, ऐसा ना हो मैं पत्थर बन जाऊँ
बता दो, अगर किसी ने मुझसे ज्यादा चाहा हो ।
तेरी ओर सब छोड़, चला आया हो।
थोड़ी सी जगह दिल में मेरी भी तो रख ले, जहाँ मैं ठहर पाऊँ ।
बस खेलना मत मेरे दिल से, ऐसा ना हो मैं पत्थर बन जाऊँ।
तु भरोसा तो दे, मैं सब कुछ कर जाऊँगा।
कितनी कट्टर हो दुनियाँ, अकेले लड़ जाऊँगा।
तु थाम तो हाथ,के मैं ठहर जाऊँ।
बस खेलना मत मेरे दिल से, ऐसा ना हो मैं पत्थर बन जाऊँ।
मेरी जान, सौ बार टूट कर भी चाहा है तुझे।
सब कुछ भूल कर, वफ़ा निभाया है तुम्हे ।
अब तु ही साथ ना हो, तो बता किधर जाऊँ।
बस खेलना मत मेरे दिल से, ऐसा ना हो मैं पत्थर बन जाऊँ।
Pritam Singh Yadav-
Smile is the first thing
I notice when I see someone...
For me, it's a giveaway for a
for the possibility of a connection...-