A Chartered Accountant is a student till she dies....
Once she considers herself not a student anymore, the Chartered Accountant inside her dies !-
CA/CS student ki kahani
पता नहीं क्या खास है इस ca, cs की डिग्री में,
बदल देती है जो हर स्टूडेंट को,
जिसे accounts में balance sheet
के मैच होने की परवाह ना थी,
उसे rank के लिए लड़ते देखा है,
जिसे नींद प्यारी थी,
उसे रातों को जागते देखा है,
Class बंक के तरीके निकालने वालों को,
Early morning लेक्चर्स करते देखा है।
बोर्ड exam टॉपर्स को,
40 marks के लिए रोते देखा है।
33% भी मुश्किल समझने वालों को,
Exemption का सपना देखते देखा है।
खास ही है ये प्रिफिक्स,
इसके लिए हर student ने
एक सपना देखा है।।
Proud to be cs student 😀-
It's alright ,if you are conservative by nature ,
Whole accounting is based on
"Conservatism "
-
Maana ki mujhe jeet nahi mili
Magar jab tak maine haar nahi maani
Tab tak meri haar bhi nahi hui-
आँखे दर्द हो रही थी फिर भी मैं पढ़ रहा था,
रातें सर्द हो रही थी फिर भी मैं पढ़ रहा था।
मुझे कामयाबी को देखना था,
इसलिए मैं पढ़ रहा था,
मुझे लक्ष्य को हासिल करना था
इसलिए मैं पढ़ रहा था।
वो जुनून सा जो जगाया था खुद में मैंने,
अँधेरी रातों में भी मैं लालटेन लिए पढ़ रहा था,
लोगो ने लाखों ताने मारे,
फिर भी उनकी परवाह किये बगैर,
मैं पढ़ रहा था।
आज वो वक़्त आ ही गया
जिसके लिए मैं अब तक पढ़ रहा था,
परीक्षा कक्ष में मैं अपनी सारी मेहनत
को, कोरे कागज़ों पे जड़ रहा था।
ख़त्म हुआ इम्तेहान मगर,
परिणाम का डर मुझे जकड़ रहा था।
क्या सी.ए बन पाउँगा मैं,
इस बात का असर,
हर दिन के साथ मुझ पर पड़ रहा था।
घोषित हुआ परिणाम,
और मेरे नाम के आगे
सी.ए लग चुका था।
आख़िरकार कामयाबी देख ही ली मैंने,
जिसके लिए मैं अब तक मेहनत कर रहा था।-
Once you clear your competitive exam,no one will ask your 10th-12th percentage.
-
Dark circles are not that bad my friend...
Sometimes it is the imprint of your perspiration and toil...
A sweet little mark of burning the midnight oil...-