तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है।-
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
-
सबने पूछा ! प्यार मे कैसे जीत गए
हमने भी कह दिया
जब भी मांगा सिर्फ उनको मांगा !!-
“जब दोस्त तरक्की करे तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ।”
-
न चाँद की चाहत,
न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ,
बस यही है मेरी ख्वाइश।-
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।-
तुम्हारे ख़्वाबो का हमें
आसरा मिल गया है....
तुम्हारे एहसास ने हमें
मंजिल दिखा दिया हैं...
तुम्हारे इश्क़ ने हमें,
अपना बना लिया हैं....-
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।।-
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी मोहब्बत से ज्यादा।।-