Shreya   (Shreyu)
469 Followers · 633 Following

Joined 13 June 2019


Joined 13 June 2019
19 AUG 2021 AT 17:06

तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है।

-


1 AUG 2021 AT 13:26

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

-


20 JUN 2021 AT 0:40

सबने पूछा ! प्यार मे कैसे जीत गए
हमने भी कह दिया
जब भी मांगा सिर्फ उनको मांगा !!

-


8 JUN 2021 AT 20:06

“जब दोस्त तरक्की करे तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ।”

-


27 MAR 2021 AT 23:22

न चाँद की चाहत,
न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ,
बस यही है मेरी ख्वाइश।

-


26 MAR 2021 AT 13:19

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

-


23 MAR 2021 AT 21:03

तुम्हारे ख़्वाबो का हमें
आसरा मिल गया है....
तुम्हारे एहसास ने हमें
मंजिल दिखा दिया हैं...
तुम्हारे इश्क़ ने हमें,
अपना बना लिया हैं....

-


14 MAR 2021 AT 18:46

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।।

-


13 MAR 2021 AT 19:57

तेरे  सिवा  किसी  और  की  चाहत  नहीं,
तेरे  सिवा  किसी  और  से  मोहब्बत  नहीं।।

-


12 MAR 2021 AT 13:53

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी मोहब्बत से ज्यादा।।

-


Fetching Shreya Quotes