QUOTES ON #CHANDANIRATEIN

#chandaniratein quotes

Trending | Latest
5 NOV 2020 AT 16:03

तु मेरे निंदो मे,
तु हैं मेरे ख्वाबो मे ।
तु मेरे अल्फाजो मे ,
तु ही मेरे यादो मे ।
तु बारिश के हर बूँद मे,
तु ही हर गानो के धून मे ।
और तुही मेरे संग चांदणी रातो मे..।

-


29 NOV 2022 AT 1:40

चांदनी रातों मे बैठें बैठें
यु आसमा देखते रहना
आदत पुरानी होकर भी
एक ही चांद को यू ही सालो से ताकते ..
वही वक्त का गुजारा करना
अपने आप में ही हैं हुनर का खजाना
इंतजार में मुलाकात लिखी है, फिर भी
टूटे तारो की तलाश मे युही...
मन्नत मांगते रहते है!

-


11 JUL 2019 AT 23:22

खुला आसमां.. ये चांदनी रात..
तारों की चादर.. और तेरी याद..
मन पंछी बन उड़ सा रहा हैं आज..
तेरे आगोश में खोने को.. ऐ मेरे चांद..

-


17 OCT 2019 AT 23:09

ये बड़े से चंदा मामा की अठखेलियाँ वाली रात ।
सिंदूर सी बड़ी ताक़त रखने वाली सुहागो सी रात ।
विश्वास से परे रिश्तों की सौगात ।
रिश्तों में भरें उमंगों वाली ये दिन - रात
मिल जाए बस तेरा साथ , फ़िर ना कोई डर हमदम मेरे तुम जो हो साथ ...❤ ❤ ❤
"हैपी वाला करवाचौथ टू ऑल ब्यूटिफुल लेडीज"

-


20 APR 2022 AT 3:37

आरजू है अरमानों की "कुछ कहो तो सही,,
हसरत कभी तुम भी बेचैन हमारे ख्यालों में ''रहो तो सही,
तड़प ये जो दिल में सुलगती तुम भी "थोड़ा सहो तो सही।

-


2 OCT 2020 AT 23:13

चाँदनी रातों से ही सीखा अपने दर्द को छुपाना,
चाँद की रोशनी मे ही लिखा अपना हर फ़साना..

इस चाँद भरे चाँदनी ने ही पनाह दी मुझे,
जब भी पाया खुद को अकेला, तो इसने थामा मुझे...

इस चाँद से ही गुफ़्तगू हुयीं,
सिर्फ इस चाँद की चाँदनी ने ही वफा निभायी.....

इसने हर उस शख्स को अपना बनाया,
जो भूल चुके हैं किसी का भी सहारा....

-


27 JUL 2019 AT 22:42

चाँद खुले आसमां संग बिखेरता चांदनी .

-


3 AUG 2020 AT 22:09

थोड़ा सा होश, थोड़ी सी बेहोशी..!!
चांदनी रात, और ये अजीब सी खामोशी..!!

-


6 DEC 2019 AT 13:11

रात की चाँद चांदनी करती है यूँ मन को फ़िदा..
के तुम्हारी झील सी गहरी ये सुर्ख निगाहे करती है मेरे मन को लिझा...
हर रोज़ शमा का परवाना चढ़ता है फिज़ाओ में..
के तेरे जिस्म की खुशबू सी फेल जाती है हवाओं में...
और इस तरह रात की चांदनी ओर भी रंगीन हो जाती है इन मचलते तारों के नज़ारो में..✨

-


26 FEB 2020 AT 23:15

बहुत हसीन रात है मगर तुम तो सो रहे हो
निकल कर एक नज़र चांदनी तो देखो...!!

-