QUOTES ON #CHAMELI

#chameli quotes

Trending | Latest
9 JUN 2020 AT 15:05

Bharti : Agar tune mera name 'Munni' ya 'Chameli' rakha to phir Apne naamkaran ko bhi taiyar rahna.😡😝
Me : Rakh de bcoz👇👇👇👇👇

-


6 APR 2021 AT 21:27

काश दो दिल रहता तेरे सीने में
तब मजा आता जिंदगी जीने में
अपनी बाहों में तुझे आगोश कर लेते
और कितना मजा आता तेरी आसुं पीने में ।।

-


27 NOV 2019 AT 14:43

Dil lagane ki khata kaha har koi kar pata h,
Dekho ye Dil to diwanepan mein hi kisi par aata h..

-


3 MAY 2019 AT 15:04

I can't define what's the meaning of
" LOVE "
but I love my love without my love

-


24 OCT 2020 AT 17:25

तेरे गुलाब तरसते है तेरी खुशबू को,
तेरी सफेद चमेली तुझे बुलाती है।

जॉन एलिया

-


3 APR AT 9:17

चमेली कि महक गुलाब कि चाहत
उलझन में डाल दिया है
बस नजरों कि हरियाली सांसों कि जरूरत
दोनों को अपनाया है

-


24 APR 2023 AT 15:10

तुमसे प्यार तो चाहकर भी खत्म नहीं होगा
पर तेरी कसम अब चाह कर भी
तुझसे दोबारा प्यार नहीं होगा
🙃🌼

-


3 APR AT 8:23

हम चाहते थे लाना,
चमेली सी मेहक,उनकी जिंदगी में,
मगर वो तो,
गुलाब को देखकर अपना दिल हार बैठे...

-


22 DEC 2020 AT 16:42

मंज़िल की ख्वाहिश में,
राह में खिलती चमेलीको
अनदेखा कर दिया,

पर उसकी मेहेकको कैसे भुलाओगे,
वो मुस्कान भी खास थी,
जब उसे सासों में था भर लिया।

#chameli

-


22 MAY 2020 AT 22:28

मै जिस फूलों के बाघ से निकलता हूं
वहां अक्सर हुरों से दीदार करता हूं।

-