आज की तारीक आज के ही समय का इंतज़ार रहता था, दूरी के भी साल होंगे ये तो ना सोचा था |
पर अब समय अलग और कहानी भी,
रोज के मुकाबले आज तुम बेहिसाब याद आये,
मगर तु खुश तो मैं भी ||😄
-
हम तो दूर है तुमसे लेकिन तुम होली खुशी से मना लेना
अपने गालों पर भी मेरी तरफ से रंग लगा लेना-
साल खत्म होने को आगया
बहुत कुछ सिखा तो बहुत कुछ खोया
अपनी गुड़िया के साथ होली पर रंग लगाना रह गया
बहाने से उसकी गली मे जाना छूट गया
दिवाली पर मिठाई की बहाने उससे मिलना छूट गया
और जाने कितनी यादे कितने पल ले गया ये साल
सपने सोने नही दे रहे कुछ रातों से
साल का खत्म होने का समय है सायद इसलिए
जैसा है चल रहा है बिना जाने की आगे क्या मोड है
बस तु खुश रहे और आने वाले समय मे उन्नति मिले
बहुत याद आई गुड़िया और बहुत अकेला पड़ गया
तेरी याद मे साल खत्म होने को आगया
Best Wishes,Bless You,Love you,Take Care-
वो जो सिलसिला था रहा नही
पर वो जब तलक भी था खूब था
जो मिला था हमको मिला नही
पर वो जब तलक भी था खूब था-
Ahhh first kiss💝
Even if I lost my memory,
I'm sure I'll never forget our first kiss.
पहली बार उसके होठों को चूमा तब जाना कि दुनिया वाकई में खूबसूरत है
And that compliment😄-
लहजा बदल गया है चिड़चिड़ा सा रहता हू
सब कहते है बड़ा चुप चुप हो गया है,
थोड़े दिन खराब चल रहे है
और कोई बात नही,
लोगों की शिकायत रहती है कि
मैं पहले जैसा नही रहा
मैं पहले कैसा था मुझे खुद भी याद नही |-
हार जाता है ये दिल सब कुछ तेरी एक हंसी आगे,
बस भगवान से प्रार्थना है कि तुम यूँ ही हसते रहो खुश रहो।-
And after I die,
I'm gonna look for you in another universe
And when I'll find you,
I will fall in love with you, Again.-