ये कागज़ के टुकड़े भी हमें कैसे ऊंच नीच में बांटते हैं ।
अमीरों के घर बासी रोटी खाता नहीं कोई
ओर गरीबों के बच्चे कुत्ते की जूठन चाटते हैं ।-
If you read this on your
phone please thank an engineer,
Who changed our writes into bytes.-
If the internet is buffering...
It means the pathway is not clear and pure
That is why bps - bytes per second is low
If the innernet is buffering...
It means the pathway is not pure and clear
That is why bps - blessings per second is low.
-
चाँद को पा लें पल भर में मगर हम कदम रोक देते हैं,
उसे पाने पर नहीं पाने की हसरत पर प्यार आता है!-
उस शाम उसकी हसी पे दिल ये मेरा धड़का था
इससे पहले में खुद से अनजान अकेला सा लड़का था
गुलाबी कपड़ों में उसकी जुल्फे क्या खूब लहराई थी
नाज़ाने केसी खुशी उसकी तस्वीर खींच के आयी थी
घूमते हुए धीरे से खुद को कैद करवाना चाहती थी
हा एक एक अदा पर वो मेरा दिल धड़काती थी
हा अंधेरा अब तस्वीर के आडे आने लगा था
पर अब में उसका चेहरा साफ देखने लगा था
इतने में हमारी नज़रों का कतलेआम हुआ
नजानें किन ख़यालो में में गुम हुआ
कमबख्त वक्त का भी धोखा खूब हुआ
उसी वक्त पीछे से परिवार का बुलावा हुआ
-
Ghirr ke sabhal gye .sabhal kr soch gye kya h tera tu usse pukaregi. khud ka jawab the tu hi tera kinara or tu tera Sahara h. mt afsos kr kon tere pass h kon tere se dur.uuu bhaaa na paye aakho ki wo bunde jo khud ko khud ka viswas dila gyi
-
Wish Elon Musk buys Cadbury and brings back bytes.
-Aditi Nath
@aditiwrites_-