QUOTES ON #BREKUP

#brekup quotes

Trending | Latest
26 OCT 2021 AT 6:32

"Love At first sight is beautiful
But love till the last sight is divine❤️"

-


2 NOV 2018 AT 16:59

जो मेरे रोने पे कभी रोने का कारण पूछा करती थी अब उनको मेरे मर जाने से भी फर्क नही पड़ता !

-



यहीं पर आपका और हमारा झगड़ा खत्म होता है ।
इसी मुद्दे पर अब ये समझौता खत्म होता है ।।

ये दुनिया खुश हुआ करती है जख्मों की नुमाइश मे।
गिरा दो अब ये परदा की तमाशा खत्म होता है ।।

तुम्हे कैद-ए-मोहब्बत से अब हम आजाद करतें है ।
इसी पल से आपका और हमारा रिश्ता खत्म होता है ।।

बहुत दिन रह चुके सर्कस-ए-मोहब्बत मे तुम ऐparauha।
चलो उठो यहाँ से दिल का इलाका खत्म होता है ।।




-


18 MAY 2020 AT 0:38

पता नहीं वो काहाँ से आया
प्यार की गम में डूबा दिया!!

-


11 OCT 2020 AT 20:05

Paid Content

-


7 SEP 2017 AT 19:43

हमसे वो दूर जाकर
हमारी खुशी चाहते हैं
देकर जहर का प्याला
वो हमारी ज़िंदगी चाहते हैं
खुद तो मुस्कुराना छोड़ दिया
और हमारे लिये हँसी चाहते हैं
कैद करके खुद को अंधेरे में
हमारे लिये वो रोशनी चाहते हैं
जगाकर दिल में खूबसूरत ख्वाहिशें
अब हमारे अरमानों की खुदखुशी चाहते है..!!

-


6 DEC 2018 AT 14:47

मुझे खामोश देखकर कुछ गलत मत समझना साहब.....
मुझे गैरो ने नही अपनो ने रुलाया है

-


13 APR 2021 AT 0:22

क्या सच में तुम्हें इश्क़ है हम से
या हम ही गुमराह हुए हैं इन इश्क़ की गलियों में।

-


14 NOV 2018 AT 12:30

मैं तुम पे फिर से यकीन तो कर सकता हूँ...

मगर भरोसा बिल्कुल भी नही...

-


8 NOV 2018 AT 18:35

मेरा भी मोहब्बत कमाल था यारो हम उन से बात
करने के लिए msg किया करते थे और उनका reply सिर्फ हम्म्म्म आता था
एक अधूरी मोहब्बत

-