QUOTES ON #BOTTOMLESSOCEAN

#bottomlessocean quotes

Trending | Latest
30 JAN 2022 AT 18:00

किसी का बस दूर होना ही मात्र उसे अधूरा बना जाता है !
उसका वो हर ख्वाब पूरा तो हो कर भी अधूरा होता है,
ख्वाबों मे उसे देख कर उसे बाते करना ..उसे छूना उसे महसूस करना .. वो बस खुद के ख्वाब को पूरा कर पता है
खैर उसके मुस्कुराते हुए चेहरे को देख वो अब पूरा हो जाता है !— % &

-


19 AUG 2021 AT 19:30

How nice it would be when we all have such a person in our difficult times, who understand us, motivate us.

-


12 AUG 2021 AT 14:17

इक आरज़ू भी नहीं रही अब तुम्हारी चाहत की,
कि दिल अब भी राज़ी नहीं तुम्हारे मग़रूर ख़्वाहिश की!

-


5 SEP 2020 AT 20:27

बातें बन नहीं जातीं हर बार, सिर्फ़ बनाने से,
मौक़े ज़रूर आतें हैं, उन्हें सुलझाने के।
दिल में सिर्फ़ तुम्हीं थे, कई ज़माने से,
और चले गए बिना किसी बहाने के।
किसी ने सच ही कहा है...
सब कुछ पा नहीं सकते, सिर्फ़ चाहने से।

-


29 MAY 2022 AT 23:15

जब होते हैं,
तब सभी होते हैं...

और,

जब नहीं होते,
तब सच में कोई नहीं होता है..

-


23 JAN 2022 AT 21:51

||| बनारस , इश्क़ और तुम |||


मैं जब भी कुछ लिखने
का सोचती हूँ,
तो सबसे पहला ख़याल मेरे ज़हन में
“बनारस” का आता है!
और बनारस
यानि कि “इश्क़”,
और इश्क़ मतलब “तुम”....
लिखना तो मैं बहुत कुछ चाहती हूँ,
पर हर बार मैं सिर्फ़
तुम्हें लिख जाती हूँ,

हाँ, हर बार मैं सिर्फ़
“बनारस” ही लिख पाती हूँ...

-


10 JAN 2022 AT 11:18

काशी जितना सुकूँ भरा होगा , तुम्हारा मेरे साथ होना....
और जन्नत जैसा होगा , तुम्हारा काशी में मेरे साथ होना!

-


2 SEP 2021 AT 23:17

हर दफ़ा मैं आगे बढ़ जाती हूँ,
पहले की तरह अब रुकती नहीं!

उस रास्ते से जब भी गुज़रती हूँ,
तुम्हारे बारे में कुछ सोचती नहीं!

-


7 SEP 2021 AT 9:45

Happy birthday dear sis...🎂❤
🎉🎊🎈
Wish you many happy returns of the day... 🥳🥳🥳

मेरी प्यारी बहना...
आप बहुत ही अच्छा लिखती हो,
आपके लिखे हुए हर पोस्ट का मुझे इंतज़ार रहता है,
आपकी लाइनें बहुत ही गहराई से लिखी होती हैं,
जिसे पढ़कर एक अलग सा सुकून मिलता है।
🖤🖤🖤

-


17 SEP 2020 AT 0:43

I know that at the "end", we'll not be together....
But still, I'll try my best till the "end", to get you....

-