दुनियां में लोगों की इतनी भीड़ बढ़ गई है,
कि अकेले चैन से रोने के लिए भी कोई जगह नहीं बची!-
#bottomlessocean
𝐃𝐎𝐍'𝐓 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐅𝐎𝐑 𝐅𝐎�... read more
जब होते हैं,
तब सभी होते हैं...
और,
जब नहीं होते,
तब सच में कोई नहीं होता है..-
हम बचते हैं
कुछ चीज़ों को
करने से...
क्योंकि,
हम फ़िर से
वही ग़लती
नहीं करना चाहते!-
क़रीब ही हूं, पर फ़िर भी तेरी कमी महसूस होने लगी है,
या तो रूठ गया है तू, या मेरी ही नज़र कहीं और होने लगी है!-
||| बनारस , इश्क़ और तुम |||
मैं जब भी कुछ लिखने
का सोचती हूँ,
तो सबसे पहला ख़याल मेरे ज़हन में
“बनारस” का आता है!
और बनारस
यानि कि “इश्क़”,
और इश्क़ मतलब “तुम”....
लिखना तो मैं बहुत कुछ चाहती हूँ,
पर हर बार मैं सिर्फ़
तुम्हें लिख जाती हूँ,
हाँ, हर बार मैं सिर्फ़
“बनारस” ही लिख पाती हूँ...-
काशी जितना सुकूँ भरा होगा , तुम्हारा मेरे साथ होना....
और जन्नत जैसा होगा , तुम्हारा काशी में मेरे साथ होना!-
सिरफिरा तो नहीं,
हां कह दूँ मैं उसको चंचल,
चंदन के जैसे शीतल,
हृदय से एकदम निश्छल!-
Sometimes,
we all says,
“ IT'S OKAY...” and give them a pretty smiley face...
But Actually,
we all knows that,
when it's hard, then it's really hard...-
कितना मुश्किल होता होगा ना , उसका... उससे दूर रहना...
बस ख़्वाबों में ही बातें करना , उसे छूना...महसूस करना...
-