वो इंतज़ार करती रही.....
और वो ख़्वाबों के ख़यालों में जैसे खो सा गया ।-
Ruchi
(रुचि✍️...)
127 Followers · 34 Following
Joined 12 April 2021
6 APR 2022 AT 0:40
अब आप सामने हैं तो कुछ भी नहीं हैं याद...
वरना कुछ आपसे , हमें कहना ज़रूर था...!
-
8 FEB 2022 AT 22:20
तुम जो मुझसे कहते हो न...मैं आऊँ,
तो तुम वक़्त लेकर आना...!
तुम आओ तो सही ,मेरा वक़्त तुम्हारा ही होगा।
-
19 DEC 2021 AT 9:21
मेरा इश्क़ जैसे बनारस की सुबह हो तुम,
तुम्हारा मेरा हो जाना, जैसे मन्नत हो तुम ।
-
21 NOV 2021 AT 20:34
कोई निशानी ही बनना हो तो ऐसी बनो,
जिसे भूलने में ही चलती रहे ये रवानी।
न मरने का डर, न जीने का सबब,
यूँ ही मुकम्मल हो जायेगी ये ख़ूबसूरत ज़िन्दगानी।-