Sab kuch pura ho ke bhi ek adhurapan sa hai, tu jo dur hai ek khalipan sa hai
-
Wo mohabbat bhi teri thi ....
Wo nafarat bhi teri thi..
Wo apnapan or thukrane
Ki ada bhi teri thi....
Hum apni wafa ka
Insaaf kis se maangte ....
Wo sehar bhi tera tha
Or adalat bhi teri thi....-
मै कुछ दिन इस दुनिया मे गुमनाम सा रहना चाहता हूँ।
बंजर जमीन की तरह बेकाम रहना चाहता हूँ।
जँहा कोई ना हो मेरी फिक्र करनेवाला ।
जहाँ कोई ना हो हालातो की जिक्र करनेवाला।
ऐसी कोई जगह पर आराम करना चाहता हूँ।
मै कुछ दिन इस दुनिया मे गुमनाम सा रहना चाहता हूँ।
जहाँ हवाएँ अपने आप मे मस्त हो।
जहाँ कुदरत अपने आप को सँवारने मे व्यस्त हो।
जहाँ की कलियों को भौरो का डर नही।
मुट्ठी भर हो वो जगह पर अपने आप में समस्त हो।
ऐसी किसी जगह पर अपने आप से लड़ना चाहता हूँ।
मै कुछ दिन इस दुनिया मे गुमनाम सा रहना चाहता हूँ।-
रेशम की डोर से बाँधा था मेने प्यार के रिश्ते को हमारे।
तूने तोड़कर मुझे तनहाईयों की जंजीरों से बाँध दिया।।-
प्यार किया तो डरना क्या
अगर दुनिया जान भी लेगी
तो हम मरने से डरते नहीं..!!❤-
"Dude just fall in love and get a life"... they said
" अगर राहों से ही मोहब्बत करनी होती तो मज़िलों के ख्वाब नही देखता" he winked...-
The only reason are your beats...
Which are growing my love seeds...
Every day my emotion for you exceeds...
Just be mine for life my heart always pleads...
-