Dear bestie,
You are the one who always fills my heart with "pig" shit things😂😛-
Aankhon se padhke jaan lo
Humari raza kya hai.....
Har baat agar lafzon mein ho
Toh maza kya hai....!!!!-
खुद को सुनाई दे मुझे
ऐसी दुआएँ चाहिए
ऐ रब तेरा साथ
हरदम,हर ग़म,हर खुशी में चाहिए
मेरी आश तुम्हीं से
तुम ही सहारा
मेरी चाहतों को
है तेरा ही भरोसा
ना हों सच जो ख़्वाब मेरे
वो ख़्वाब ना अब चाहिेए
हों मेरी सारी मशक़्क़त
तेरा हाथ कांधे पर चाहिए
खुद को सुनाई दे मुझे
ऐसी दुआएँ चाहिए।
-Shatakshi Thapak
-
Having someone to love is family,
having someplace to go is home,
having both is a blessing!-
तुमने किया फरेब..
तुम तो हुनरमंद हो गए ..!
हम ने किया एतबार..
हम दग़ाबाज़ हो गए..!
ये दुनिया है अजब ...
यहां बिकता है सब ..!
सपनो की यहां उमर नहीं होती ..
आंखों में बहाली नही होती ..!
आंसुओ संग सैलाब बन निकल जाते हैं..
दिल को हर बार तोड़ जाते हैं..!
खुद को ही समेट सको तो समेटों..
खुद को कमज़ोर ना होने देना ..!
अपनी खुशियों को खुद ही संभालना..
खुद का एक जहां बनाना ..
पूर्ण अपने सपने कर के दिखाना..!-
मेरी एक एक धड़कन
तेरी ही कर्जदार है
सांसे जो है चल रही
तेरा ही उपहार है
तेरी ही रोशनी से
रोशन है जीवन मेरा
रहमतों से तेरी ही
मेरी ज़िन्दगी खुशहाल है ।-
Sun's Bake and Bash
With cordial greet, O come! The twelfth of fall;
Glorified twain-eighth, mizzle grace
In this phase; clasp every trace
By the shepherd's rays in thine race:
An epistle of benison bestowing from above-
With pitches of mettle and certitude,
Fervent fond with Orison sent sky-high!
Forevermore flourishing roses in thy Garden.-
सुनसान रास्तों में कहीं तेरे साथ खो जाऊं मैं..
कुछ कर ऐसा हमेशा के लिए तेरी हो जाऊं मैं..-
From the girl who
doesn't even understand the poem
To the one who writes the poem
I saw myself improving!!
-